घुटने की चोट से जूझ रही हैं सानिया

घुटने की चोट से जूझ रही हैं सानिया

मुंबई। शीर्ष टेनिस खिला़डी सानिया मिर्जा ने कहा कि वह घुटने की चोट से जूझ रही हैं और जल्द ही फैसला करेंगी कि इसके लिए सर्जरी की जरूरत है या नहीं।सानिया ने बीती रात इंडियन स्पोट्र्स आनर्स पुरस्कारों के मौके पर कहा, यह मुश्किल वर्ष रहा, जिसमें मेरे जो़डीदार चोटिल होते रहे लेकिन अभी मैं भी घुटने की चोट की समस्या से जूझ रही हूं। मैं करीब एक महीने से टेनिस से दूर हूं। मेरे पास आराम के लिए दो हफ्ते हैं, मैं कोशिश कर रही हूं और मुझे देखना होगा कि मुझे सर्जरी की जरूरत है या नहीं। मुझे थो़डी समस्या है। उन्होंने कहा, लेकिन सबसे अच्छी बात है कि मैं फिर भी शीर्ष १० के करीब रही इसलिए मैं इस वर्ष के प्रदर्शन से खुश हूं। देश की शीर्ष महिला युगल खिला़डी सानिया ने साल की शुरुआत नंबर एक रैंकिंग के साथ की और वह अंत में नौंवे स्थान पर हैं। वहीं भारत के गैर खिला़डी डेविस कप कप्तान महेश भूपति ने कहा कि युवा रामकुमार रामनाथन अच्छे प्रदर्शन से शीर्ष १०० में जगह बनाने की काबिलियत रखते हैं। उन्होंने कहा, युकी भांबरी चोटिल हैं, लेकिन वह वापसी करेंगे। राम (रामकुमार रामनाथन) का सत्र शानदार रहा, अगले दो साल उसके लिए अहम होंगे। भूपति ने पत्रकारों से कहा, वह काफी युवा है, इसलिए हम उसे थो़डा समय देंगे। उसे अच्छा कोच मिल गया है और वह एमिलियो सांचेज के साथ सहज है इसलिए वह सही दिशा में आगे ब़ढ रहा है इसलिए बस वह कुछ ही दिनों में अच्छे प्रदर्शन के बूते शीर्ष १०० में जगह बना सकता है। चेन्नई में जन्में २३ वर्षीय रामनाथन की इस समय एटीपी पुरुष एकल में रैंकिंग १४८ है।

Tags:

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download