टेस्ट चैंपियनशिप, वनडे लीग पर लगी आईसीसी की मुहर

टेस्ट चैंपियनशिप, वनडे लीग पर लगी आईसीसी की मुहर

नई दिल्ली। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने बहुप्रतीक्षित टेस्ट चैंपियनशिप और एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय लीग कराने पर अपनी सहमति जता दी है।आईसीसी के वैश्विक क्रिकेट के मुख्य कार्यकारी अधिकारी डेव रिचर्डसन ने शुक्रवार को इसकी पुष्टि की। टेस्ट सीरी़ज में नौ टीमें दो वर्षों की समयसीमा में घरेलू और विदेशी जमीन आधार पर छह सीरी़ज खेलेंगी। यह टेस्ट चैंपियनशिप २०१९ विश्वकप की समाप्ति के बाद शुरू होगी जिसमें अप्रैल २०२१ तक शीर्ष पर रही दो टीमों के बीच चैंपियनशिप का फाइनल खेला जाएगा। वहीं वनडे लीग में पूर्णकालिक १२ क्रिकेट टीमें तथा आईसीसी वर्ल्ड क्रिकेट लीग चैंपियनशिप की विजेता टीम खेलने उतरेगी। लीग की शुरुआत २०२० से होनी है जो टीमों के लिए आईसीसी विश्वकप में सीधे क्वालिफिकेशन का रास्ता भी तय करेगा। आईसीसी ने ऑकलैंड में हुई बोर्ड की बैठक के दौरान द्विपक्षीय क्रिकेट को और प्रभावशाली बनाने के इरादे से नौ टीमों के बीच टेस्ट लीग और १३ टीमों के बीच वनडे लीग के प्रस्ताव को अपनी स्वीकृति प्रदान की है।वनडे लीग के पहले संस्करण में सभी टीमें चार सीरी़ज घरेलू और चार सीरी़ज विदेशी जमीन पर खेलेंगी जिसमें तीन-तीन मैच खेले जाएंगे तथा दूसरे चरण में भी सभी टीमें एक दूसरे से मैच खेलेंगी। आईसीसी अध्यक्ष शशांक मनोहर ने कहा, मैं अपने सदस्यों को इस करार तक पहुंचने के लिए बधाई देना चाहता हूं जिसमें खेल के हित को ध्यान में रखा गया है। द्विपक्षीय क्रिकेट चुनौती नहीं है लेकिन इस दिशा में पहली बार कोई सही कदम उठाया गया है।

Tags:

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download

Latest News

जर्मनी क्रिसमस बाजार घटना: हमलावर के बारे में दी गई थी चेतावनी, कहां हुई चूक? जर्मनी क्रिसमस बाजार घटना: हमलावर के बारे में दी गई थी चेतावनी, कहां हुई चूक?
मैगडेबर्ग/दक्षिण भारत। जर्मन शहर मैगडेबर्ग में क्रिसमस बाजार में हुई घातक घटना के पीछे संदिग्ध, एक सऊदी नागरिक जिसकी पहचान...
आज का भारत एक नए मिजाज के साथ आगे बढ़ रहा है: मोदी
रूस ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद का स्थायी सदस्य बनने के भारत के प्रयास का समर्थन दोहराया
इमरान के समर्थकों पर आई आफत, 9 मई के दंगों के जिम्मेदार 25 लोगों को सुनाई गई सजा
रूस: कज़ान में कई आवासीय इमारतों पर ड्रोन हमला किया गया
कर्नाटक: कंटेनर ट्रक के कार पर पलटने से 6 लोगों की मौत हुई
क्या मुकेश खन्ना और सोनाक्षी सिन्हा के बीच रुकेगी जुबानी जंग?