धोनी विश्व कप की पहली पसंद : प्रसाद
धोनी विश्व कप की पहली पसंद : प्रसाद
मुंबई। राष्ट्रीय चयनसमिति के प्रमुख एमएसके प्रसाद ने कुछ समय पहले कहा था कि विकेटकीपर महेन्द्र सिंह धोनी को २०१९ में होने वाले विश्व कप में उतरने के लिए अपने प्रदर्शन में सुधार लाना होगा लेकिन अब उनका मानना है कि धोनी दुनिया के नंबर एक विकेटकीपर हैं और वह विश्व कप तक टीम का हिस्सा रहेंगे। प्रसाद ने दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए वनडे टीम की घोषणा करते समय यह सा़फ कर दिया कि धोनी ही अगले विश्व कप के लिए पहली पसंद हैं। चयनकर्ता प्रमुख की इन बातों से सा़फ है कि उन्हें कोई भी ऐसा विकेटकीपर नहीं दिखाई दे रहा है जो धोनी के आसपास हो। धोनी ने श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज और ट्वंटी-२० मैचों में कमाल का प्रदर्शन किया है। वह न केवल बल्लेबाजी से बल्कि विकेट के पीछे अपने प्रदर्शन से युवा विकेटकीपरों को मात दे रहे हैं।विकेटकीपरों के सन्दर्भ में और खासतौर पर धोनी के बारे में प्रसाद ने कहा, हम भारत ए के दौरे से कुछ विकेटकीपरों को तैयार कर रहे हैं लेकिन हमने २०१९ के विश्वकप तक धोनी को ही बनाए रखने का फैसला किया है। धोनी अब भी विश्व के नंबर एक विकेटकीपर है। श्रीलंका के खिलाफ ट्वंटी-२० सीरीज में उन्होंने कमाल की स्टंपिंग करने के साथ साथ शानदार कैच लपके हैं।प्रसाद का तो यह भी कहना है कि भारतीय क्रिकेट ही क्या विश्व क्रिकेट में भी धोनी के आसपास कोई विकेटकीपर नहीं है। प्रसाद ने एक बात और स्पष्ट कर दी है कि जिन युवा विकेटकीपरों को भी मौका दिया गया है उनमें से कोई भी धोनी के करीब तक भी नहीं पहुंचता है। इससे ऋषभ पंत और संजू सैमसन जैसे युवा विकेटकीपरों को झटका लग सकता है जो धोनी की जगह लेने की उम्मीद कर रहे थे। उन्होंने कहा, हम युवा विकेटकीपरों को भारत के ए दौरे की टीम में जगह देंगे और देखेंगे कि वे अपने प्रदर्शन में सुधार कर पाते है या नहीं।