भारत के युवा खिलाड़ी अब असहज नहीं होते : कार्तिक

भारत के युवा खिलाड़ी अब असहज नहीं होते : कार्तिक

कटक। दिनेश कार्तिक ने मंगलवार को कहा कि भारतीय टीम के युवा खिला़डी अब असहज नहीं होते और श्रीलंका के खिलाफ बुधवार से शुरू हो रही टी२० अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट श्रृंखला में आईपीएल में खेलने के अनुभव से उन्हें फायदा होगा। नियमित कप्तान विराट कोहली इस श्रृंखला में भी नहीं खेलेंगे। रोहित शर्मा की अगुआई वाली भारतीय टीम में बासिल थंपी, दीपक हुड्डा और वाशिंगटन सुंदर ने टी२० अंतरराष्ट्रीय मैच नहीं खेले हैं जबकि जयदेव उनादकट और मोहम्मद सिराज भी अनुभवी नहीं हैं। पहले टी२० अंतरराष्ट्रीय मैच की पूर्व संध्या पर कार्तिक ने कहा, उन सभी को आईपीएल में खेलने का काफी अनुभव है- कुछ ने तो २० से ३० मैच खेले हैं। वह उसके असहज नहीं हैं जितना पहले हुआ करते थे। अंतरराष्ट्रीय टीम में आते हुए उन्हें इससे (आईपीएल से) काफी आत्मविश्वास मिलता है। उन्होंने कहा, मुझे यकीन है कि यह युवा खिलाि़डयों के लिए रोमांचक समय है। मुझे भरोसा है कि वे मौके का पूरा फायदा उठाएंगे। यह सभी युवा खिलाि़डयों के लिए बेहतरीन मौका है। विकेटकीपर बल्लेबाज कार्तिक ने कहा कि भारत की एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय टीम में खिला़डी लगभग तय हैं लेकिन सबसे छोटे प्रारूप में सटीक संतुलन हासिल करने के लिए विभिन्न विकल्पों को आजमाया जा रहा है।चेन्नई के ३२ साल के कार्तिक ने कहा, हम यह आकलन करने का प्रयास कर रहे हैं कि विभिन्न परिस्थितियों में खिला़डी कैसी प्रतिक्रिया देते हैं। यह युवा खिलाि़डयों के लिए बेहतरीन मंच है कि वे आएं और अपनी प्रतिभा दिखाएं। सीनियर खिला़डी के रूप में हम इन युवा खिलाि़डयों की अधिक से अधिक मदद करने का प्रयास करते हैं। कार्तिक ने कहा कि वह चौथे स्थान पर ही खेलते रहेंगे बशर्ते स्थिति की मांग कुछ और नहीं हो।उन्होंने कहा, स्थिति और बचे हुए ओवरों के आधार पर मेरे क्रम में थो़डा ऊपर नीचे हो सकता है लेकिन मैं खुद को चौथे नंबर पर ही देखता हूं। इस मैदान पर यह दूसरा टी२० अंतरराष्ट्रीय मैच है। भारत २०१५ में यहां खेले गए पहले मैच में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सिर्फ ९२ रन पर ढेर हो गया था।भारतीय बल्लेबाजों के घुटने टेकने से दर्शक भी निराश हो गए थे और उन्होंने मैदान पर पानी की बोतलें फेंकी थी।कार्तिक ने हालांकि स्टेडियम की तारीफ की। उन्होंने कहा, यह खेलने के लिए खूबसूरत स्टेडियम है और आम तौर पर ब़डी संख्या में दर्शक पहुंचते हैं। यह क्रिकेट खेलन के लिए बेहतरीन स्थल है और हम इसे लेकर उत्सुक हैं।

Tags:

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download

Latest News

जर्मनी क्रिसमस बाजार घटना: हमलावर के बारे में दी गई थी चेतावनी, कहां हुई चूक? जर्मनी क्रिसमस बाजार घटना: हमलावर के बारे में दी गई थी चेतावनी, कहां हुई चूक?
मैगडेबर्ग/दक्षिण भारत। जर्मन शहर मैगडेबर्ग में क्रिसमस बाजार में हुई घातक घटना के पीछे संदिग्ध, एक सऊदी नागरिक जिसकी पहचान...
आज का भारत एक नए मिजाज के साथ आगे बढ़ रहा है: मोदी
रूस ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद का स्थायी सदस्य बनने के भारत के प्रयास का समर्थन दोहराया
इमरान के समर्थकों पर आई आफत, 9 मई के दंगों के जिम्मेदार 25 लोगों को सुनाई गई सजा
रूस: कज़ान में कई आवासीय इमारतों पर ड्रोन हमला किया गया
कर्नाटक: कंटेनर ट्रक के कार पर पलटने से 6 लोगों की मौत हुई
क्या मुकेश खन्ना और सोनाक्षी सिन्हा के बीच रुकेगी जुबानी जंग?