विराट को तो मास्क की जरुरत नहीं पड़ी : भरत अरुण

विराट को तो मास्क की जरुरत नहीं पड़ी : भरत अरुण

नई दिल्ली। निक पोथास ने दिल्ली के प्रदूषण को असामान्य हालात बताते हुए रविवार को कहा कि उनके कुछ खिला़डी उल्टी कर रहे थे और टीम प्रबंधन खिलाि़डयों की सुरक्षा को लेकर कोई जोखिम नहीं उठाना चाहता था। पोथास ने भारत के खिलाफ तीसरे और अंतिम टेस्ट के दूसरे दिन खेल की समाप्ति के बाद संवाददाता सम्मेलन में दूसरे सत्र में प्रदूषण को लेकर श्रीलंकाई खिलाि़डयों की शिकायत को जाए ठहराते हुए कहा, हमारे तेज गेंदबाज लाहिरू गमागे और सुरंगा लकमल की प्रदूषण के कारण तबियत खराब हो रही थी, उन्हें सांस लेने में दिक्कत हो रही थी और वे उल्टी भी करे रहे थे। हम क्रिकेट रोकना नहीं चाहते थे। लेकिन हम खिलाि़डयों की सुरक्षा के साथ समझौता भी नहीं कर सकते थे।श्रीलंकाई कोच ने साथ ही कहा कि उन्होंने पूरे करियर में पहली बार ऐसी स्थिति का सामना किया है जब खिलाि़डयों को प्रदूषण से दो चार होना प़डा। दिल्ली के खतरनाक स्तर के प्रदूषण के बारे में दुनिया में सभी जानते हैं। मैच खेलने के लिए सामान्य स्थिति नहीं थी। हमारे खिला़डी वैसे बहुत फिट है लेकिन ऐसी परििस्थितियों में खेलना बहुत ही मुश्किल था।

Tags:

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download