एशियाड में कांस्य विजेता दिव्या ने केजरीवाल से कहा- ‘पहले मदद देते तो गोल्ड जीतकर आती’

एशियाड में कांस्य विजेता दिव्या ने केजरीवाल से कहा- ‘पहले मदद देते तो गोल्ड जीतकर आती’

divya kakran

नई दिल्ली। एशियाई खेलों में जिन भारतीय खिलाड़ियों ने देश का परचम लहराया, अब उन्हें राज्य सरकारों द्वारा सम्मानित किया जा रहा है। स्वदेश लौटने के बाद इन खिलाड़ियों की कुछ शिकायतें भी हैं। इनका कहना है कि यदि तैयारी के दौरान सुविधाएं बेहतर होतीं तो उनका प्रदर्शन और अच्छा हो सकता था। उस स्थिति में हमारा देश ज्यादा गोल्ड मेडल जीत सकता था।

Dakshin Bharat at Google News
मंगलवार को जब महिला पहलवान दिव्या काकरान दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से मुलाकात करने पहुंचीं तो उन्होंने यह मुद्दा उठाया। साथ ही जरूरी सुविधाएं न मिलने पर नाराजगी जताई।

दिव्या ने 18वें एशियाई खेलों में महिला कुश्ती स्पर्धा में कांस्य पदक जीता है। मुख्यमंत्री केजरीवाल से मुलाकात के दौरान उन्होंने सरकारी सुविधाएं न मिलने की बात कही। दिव्या ने कहा कि यदि उन्हें सरकारी सुविधाएं मिली होतीं, तो वे देश के लिए गोल्ड मेडल लातीं। उन्होंने कहा कि एशियन गेम्स चैंपियनशिप से वापस लौटने के दौरान मदद के लिए सरकार को पत्र लिखा था लेकिन वहां से कोई मदद नहीं मिली।

दिव्या ने अपने कोच के त्याग और खेल के प्रति समर्पण पर कहा कि उन्होंने अपनी नौकरी छोड़ी। बाद में खुद के पैसों से बादाम तक खरीदकर लाए, लेकिन सरकार से किसी तरह की कोई मदद नहीं मिली। दिव्या ने मौजूदा व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए कहा कि खिलाड़ियों को मदद की जरूरत मेडल जीतने के बाद नहीं, पहले होती है। उस समय कोई कुछ नहीं करता।

दिव्या ने कहा कि कॉमनवेल्थ में गोल्ड जीता तब भी मुख्यमंत्री केजरीवाल ने बुलाया था। उस समय एशियन गेम्स की तैयारी के लिए मदद मांगी थी। इसके लिए लिखकर दिया था। बाद में जब फोन किया जो दिव्या का फोन तक नहीं उठाया गया।

तीरंदाज अभिषेक वर्मा भी दिल्ली सरकार की मौजूदा व्यवस्था से नाखुश दिखे। उन्होंने कहा कि खिलाड़ियों को दिल्ली सरकार की ओर से नौकरी और सुविधाएं नहीं मिलतीं, जबकि हरियाणा सरकार अपने खिलाड़ियों को इनाम और नौकरी देती है। वहीं मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भरोसा दिलाया है कि खिलाड़ियों को समुचित सुविधाएं और नौकरी के संबंध में नीति बनाई जाएगी। गौरतलब है कि देश में पहले भी कई खिलाड़ी सरकारी स्तर पर बेकद्री की शिकायत कर चुके हैं।

ये भी पढ़िए:
पीक से रंगी दीवारें देख कलेक्टर ने मंगवाया बाल्‍टी-कपड़ा और खुद करने लगे सफाई
क्या आने वाले दौर में खत्म हो जाएगा टीवी?
ये हैं शिक्षक बसरुद्दीन जिन्होंने ग्रामीण इलाकों में बदली स्कूलों की तस्वीर, मोदी ने की तारीफ
मच्छरों, भौंकते कुत्तों और गंदगी से परेशान लालू ने वॉर्ड बदले जाने की गुहार लगाई

Tags:

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download

Latest News

जर्मनी क्रिसमस बाजार घटना: हमलावर के बारे में दी गई थी चेतावनी, कहां हुई चूक? जर्मनी क्रिसमस बाजार घटना: हमलावर के बारे में दी गई थी चेतावनी, कहां हुई चूक?
मैगडेबर्ग/दक्षिण भारत। जर्मन शहर मैगडेबर्ग में क्रिसमस बाजार में हुई घातक घटना के पीछे संदिग्ध, एक सऊदी नागरिक जिसकी पहचान...
आज का भारत एक नए मिजाज के साथ आगे बढ़ रहा है: मोदी
रूस ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद का स्थायी सदस्य बनने के भारत के प्रयास का समर्थन दोहराया
इमरान के समर्थकों पर आई आफत, 9 मई के दंगों के जिम्मेदार 25 लोगों को सुनाई गई सजा
रूस: कज़ान में कई आवासीय इमारतों पर ड्रोन हमला किया गया
कर्नाटक: कंटेनर ट्रक के कार पर पलटने से 6 लोगों की मौत हुई
क्या मुकेश खन्ना और सोनाक्षी सिन्हा के बीच रुकेगी जुबानी जंग?