ऑस्ट्रेलिया ने अफगानिस्तान को सात विकेट से हराया

ऑस्ट्रेलिया ने अफगानिस्तान को सात विकेट से हराया

afghanistan vs australia

ब्रिस्टल/भाषा। आरोन फिंच और डेविड वार्नर की सलामी जोड़ी की शानदार साझेदारी की बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने आईसीसी विश्व कप के अपने पहले मैच में शनिवार देर रात अफगानिस्तान को सात विकेट से हरा दिया।

Dakshin Bharat at Google News
वार्नर ने 114 गेंदों पर 89 रन की बेहतरीन पारी खेली और वह अंत तक आउट नहीं हुए। उन्होंने आठ चौके भी लगाए। उनके जोड़ीदार फिंच ने भी महज 49 गेंदों पर 66 रन बनाकर पांच बार की चैम्पियन टीम को जीत दिलाई।

फिंच के बाद आये उस्मान ख्वाजा ने 15 और स्टीव स्मिथ ने 18 रन बनाए। जीत की औपचारिकता को ग्लेन मैक्सवेल ने चौका लगाकर पूरा किया।

अफगानिस्तान के मुजीब उर रहमान, राशिद खान और गुलबदन नायब ने एक-एक विकेट लिया। इससे पहले पैट कमिन्स और एडम जंपा के तीन-तीन विकेट की मदद से मौजूदा चैंपियन ऑस्ट्रेलिया ने अफगानिस्तान को 38.2 ओवर में 207 रन पर समेट दिया।

कमिन्स ने 40 रन देकर तीन और जंपा ने 60 रन देकर तीन विकेट लिए। मार्कस स्टोयनिस ने 37 रन देकर दो विकेट हासिल किए जबकि मिशेल स्टार्क ने 31 रन देकर एक विकेट लिया।

अफगानिस्तान की तरफ से नजीबुल्लाह जादरान ने सर्वाधिक 51 रन बनाए जबकि रहमत शाह ने 43 और कप्तान गुलबदीन नैब ने 31 रन का योगदान दिया। राशिद खान ने आखिर में 11 गेंदों पर तीन छक्कों और दो चौकों की मदद से 27 रन बनाये जिससे टीम 200 रन के पार पहुंची। विश्व कप में यह लगातार चौथा मैच था जबकि पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम बड़ा स्कोर बनाने में नाकाम रही।

Tags:

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download

Latest News

जर्मनी क्रिसमस बाजार घटना: हमलावर के बारे में दी गई थी चेतावनी, कहां हुई चूक? जर्मनी क्रिसमस बाजार घटना: हमलावर के बारे में दी गई थी चेतावनी, कहां हुई चूक?
मैगडेबर्ग/दक्षिण भारत। जर्मन शहर मैगडेबर्ग में क्रिसमस बाजार में हुई घातक घटना के पीछे संदिग्ध, एक सऊदी नागरिक जिसकी पहचान...
आज का भारत एक नए मिजाज के साथ आगे बढ़ रहा है: मोदी
रूस ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद का स्थायी सदस्य बनने के भारत के प्रयास का समर्थन दोहराया
इमरान के समर्थकों पर आई आफत, 9 मई के दंगों के जिम्मेदार 25 लोगों को सुनाई गई सजा
रूस: कज़ान में कई आवासीय इमारतों पर ड्रोन हमला किया गया
कर्नाटक: कंटेनर ट्रक के कार पर पलटने से 6 लोगों की मौत हुई
क्या मुकेश खन्ना और सोनाक्षी सिन्हा के बीच रुकेगी जुबानी जंग?