सरफराज अहमद पाकिस्तान के टेस्ट और टी20 कप्तान पद से बर्खास्त
On
सरफराज अहमद पाकिस्तान के टेस्ट और टी20 कप्तान पद से बर्खास्त
कराची/भाषा। श्रीलंका के खिलाफ घरेलू शृंखला गंवाने के बाद पाकिस्तान ने शुक्रवार को सरफराज अहमद को टेस्ट और टी20 कप्तान पद से बर्खास्त कर दिया।
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने आधिकारिक बयान में कहा कि अनुभवी बल्लेबाज अजहर अली आस्ट्रेलिया के खिलाफ दो टेस्ट मैचों में टेस्ट टीम की अगुवाई करेंगे जबकि बाबर आजम नवंबर में होने वाले इस दौरे में टी20 टीम का जिम्मा संभालेंगे।सरफराज पिछले दो वर्षों से तीनों प्रारूपों में कप्तान थे। उनकी अगुवाई में पाकिस्तान ने 2017 में आईसीसी चैंपियन्स ट्रॉफी जीती थी।
टेस्ट और वनडे में उनकी अगुवाई में पाकिस्तान की रैंकिंग नीचे गिरी जबकि श्रीलंका के खिलाफ हाल में टी20 शृंखला में उसने सभी मैच गंवाए।
Tags: