सुरेश रैना ने क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास लिया
On
रैना ने लिखा, ‘देश और उत्तर प्रदेश के लिए क्रिकेट खेलना मेरे लिए गर्व की बात है'
नई दिल्ली/दक्षिण भारत। सुरेश रैना ने मंगलवार को घोषणा की कि वे क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास ले रहे हैं। उन्होंने इस संबंध में ट्वीट कर जानकारी दी है।
रैना ने लिखा, ‘देश और उत्तर प्रदेश के लिए क्रिकेट खेलना मेरे लिए गर्व की बात है। मैं अब क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से अपने संन्यास की घोषणा करता हूं। साथ ही मैं बीसीसीआई, उप्र क्रिकेट संघ, आईपीएल टीम सीएसके और राजीव शुक्ला का धन्यवाद करता हूं। मुझे सपोर्ट करने के लिए मेरे प्रशंसकों को भी धन्यवाद।’उल्लेखनीय है कि सुरेश रैना 15 अगस्त, 2020 को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं। अब वे उत्तर प्रदेश की ओर से घरेलू क्रिकेट खेल रहे थे। इसके अलावा आईपीएल में भी शामिल थे। उन्हें आईपीएल 2022 में कोई खरीदार नहीं मिला था।
सुरेश रैना का जन्म 27 नवंबर, 1986 को उत्तर प्रदेश के मुरादनगर में एक कश्मीरी पंडित परिवार में हुआ था। उन्होंने 18 टेस्ट मैचों में 768 रन बनाए, जिसमें एक शतक भी शामिल है। इसके अलावा 226 वनडे इंटरनेशनल मैच खेले, जिनमें 5,615 रन बनाए। उन्होंने पांच शतक अपने नाम किए।
Tags: