बेंगलूरु टेक समिट के 25वें संस्करण को संबोधित करेंगे प्रधानमंत्री मोदी

बेंगलूरु टेक समिट के 25वें संस्करण को संबोधित करेंगे प्रधानमंत्री मोदी

देश-दुनिया के कई दिग्गज करेंगे शिरकत, भविष्य की तकनीकों पर रहेगा जोर


बेंगलूरु/दक्षिण भारत। कर्नाटक सरकार का इलेक्ट्रॉनिक्स, आईटी, बीटी, एसएंडटी विभाग, सॉफ्टवेयर टेक्नोलॉजी पार्क्स ऑफ इंडिया (एसटीपीआई) के साथ एशिया के सबसे बड़े टेक इवेंट- बेंगलूरु टेक समिट (बीटीएस) के 25वें संस्करण का आयोजन करेगा।

Dakshin Bharat at Google News
कार्यक्रम 16 नवंबर से 18 नवंबर तक बेंगलूरु पैलेस में होगा। बीटीएस 2022 की मुख्य थीम 'टेक4नेक्सजेन' है और यह इलेक्ट्रॉनिक्स, आईटी, डीप टेक, बायोटेक और स्टार्टअप्स पर केंद्रित होगी।

इस 25वें वर्ष के ऐतिहासिक समारोह को खास बनाने के लिए कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई द्वारा रजत जयंती स्मारक पट्टिका का अनावरण किया जाएगा। साथ ही आईटीई और बायोटेक की 35 कंपनियों को सम्मानित किया जाएगा, जिन्होंने बेंगलूरु में 25 से ज्यादा वर्षों तक सेवा दी है।

यह आयोजन वैश्विक तकनीकी दिग्गजों, भारतीय कॉरपोरेट्स और आईटी, डीप टेक और बायोटेक के स्टार्टअप्स के एक साथ आने का भी गवाह बनेगा।

कर्नाटक सरकार के इलेक्ट्रॉनिक्स, सूचना प्रौद्योगिकी, जैव प्रौद्योगिकी मंत्री डॉ. सीएन अश्वत्थ नारायण ने प्रेसवार्ता में बताया कि हम सम्मानित महसूस कर रहे हैं कि 16 नवंबर को इस कार्यक्रम का उद्घाटन और इसे संबोधित करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आएंगे।

उन्होंने कहा कि बीटीएस विश्व स्तर पर मान्यता प्राप्त ऐतिहासिक घटना है और भारत को वैश्विक प्रौद्योगिकी मानचित्र पर रखता है, जिससे यह देश में अग्रणी प्रौद्योगिकी शिखर सम्मेलनों में से एक बन गया है। उन्होंने बताया कि इसमें इलेक्ट्रॉनिक्स, आईटी, डीप टेक, बायोटेक और स्टार्टअप के साथ-साथ भविष्य की तकनीकों पर ध्यान केंद्रित किया जाएगा।

डॉ. नारायण ने कहा कि, बीटीएस के उद्घाटन समारोह में वैश्विक नेता भी मौजूद रहेंगे। इनमें फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों (वर्चुअल); यूएई के आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, डिजिटल इकोनॉमी और रिमोट वर्क एप्लिकेशन राज्य मंत्री उमर बिन सुल्तान अल ओलमा; ऑस्ट्रेलिया के विदेश मामलों के सहायक मंत्री टिम वाट्स; फ़िनलैंड के विज्ञान और संस्कृति मंत्री पेट्री होंकोनेन और अमेरिका से किंड्रील के अध्यक्ष व सीईओ मार्टिन श्रोएटर शामिल हैं। उद्घाटन समारोह में भारत के पहले यूनिकॉर्न इनमोबी के संस्थापक व सीईओ नवीन तिवारी भी शिरकत करेंगे।

Tags:

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download

Latest News

जर्मनी क्रिसमस बाजार घटना: हमलावर के बारे में दी गई थी चेतावनी, कहां हुई चूक? जर्मनी क्रिसमस बाजार घटना: हमलावर के बारे में दी गई थी चेतावनी, कहां हुई चूक?
मैगडेबर्ग/दक्षिण भारत। जर्मन शहर मैगडेबर्ग में क्रिसमस बाजार में हुई घातक घटना के पीछे संदिग्ध, एक सऊदी नागरिक जिसकी पहचान...
आज का भारत एक नए मिजाज के साथ आगे बढ़ रहा है: मोदी
रूस ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद का स्थायी सदस्य बनने के भारत के प्रयास का समर्थन दोहराया
इमरान के समर्थकों पर आई आफत, 9 मई के दंगों के जिम्मेदार 25 लोगों को सुनाई गई सजा
रूस: कज़ान में कई आवासीय इमारतों पर ड्रोन हमला किया गया
कर्नाटक: कंटेनर ट्रक के कार पर पलटने से 6 लोगों की मौत हुई
क्या मुकेश खन्ना और सोनाक्षी सिन्हा के बीच रुकेगी जुबानी जंग?