कर्नाटक के इन जिलों में 16 दिसंबर तक बारिश का अनुमान, येलो अलर्ट भी जारी
बारिश से किसानों की चिंता बढ़ गई है
अधिकारियों ने सावधानी बरतते हुए कोलार और चिक्काबल्लापुर जिलों में सोमवार को स्कूलों में अवकाश घोषित कर दिया था
बेंगलूरु/दक्षिण भारत। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने 16 दिसंबर तक बेंगलूरु सहित कर्नाटक के कई इलाकों में बारिश की भविष्यवाणी की है। उसने चामराजनगर, कोडगु और शिवमोग्गा जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है।
बताया गया है कि चक्रवात 'मंडूस' पड़ोसी राज्यों में कमजोर हो गया है। विभाग ने चामराजनगर, कोडगु और शिवमोग्गा जिलों के लिए कहा कि यहां भारी वर्षा की भविष्यवाणी की गई थी। किसी भी नुकसान से बचने के लिए अधिकारियों ने एहतियाती कदम उठाए हैं।इसके अलावा दक्षिण कन्नड़, उत्तर कन्नड़, उडुपी, उत्तरी कर्नाटक के बागलकोट, बेलगावी, बीदर, कलबुर्गी, कोप्पल, रायचूर, विजयपुरा, हावेरी, गडग और बल्लारी में औसत वर्षा की भविष्यवाणी की थी।
चामराजनगर, चिक्कबल्लापुर, कोलार, हासन, कोडगु, मांड्या, मैसूरु, रामनगर, बेंगलूरु ग्रामीण में भी बारिश की संभावना है। चित्रदुर्ग और दावणगेरे में बारिश का अनुमान लगाया गया है।
बारिश से किसानों की चिंता बढ़ गई है। अधिकारियों ने सावधानी बरतते हुए कोलार और चिक्काबल्लापुर जिलों में सोमवार को स्कूलों में अवकाश घोषित कर दिया था।