विफ़ा की परशुराम कुण्ड आमंत्रण यात्रा का गोविन्द देव की नगरी में हुआ भव्य स्वागत

जयपुर की सड़कों पर हजारों लोगों ने परशुराम के जयकारों के साथ की महाआरती

विफ़ा की परशुराम कुण्ड आमंत्रण यात्रा का गोविन्द देव की नगरी में हुआ भव्य स्वागत

भगवान परशुरामजी की महाआरती के बाद धर्मसभा का आयोजन किया गया

जयपुर/दक्षिण भारत। गोविंद की नगरी जयपुर  शनिवार को परशुराममय हो गई। शहर की सड़कों और गोविंददेवजी मंदिर प्रांगण में जय-जय परशुराम, जन-जन के परशुराम का जयघोष  सुनाई दिया। मौका था विप्र फाउंडेशन की परशुराम कुंड आमंत्रण यात्रा के अमृत भारत रथ के जयपुर आगमन का। इस अवसर पर गोविंद देवजी मंदिर प्रांगण में भगवान परशुरामजी की महाआरती के बाद धर्मसभा का आयोजन किया गया जिसमें हजारों की संख्या में उपस्थित जनों ने भगवान परशुराम के विचारों को जन-जन तक पहुंचाने का संकल्प लिया। 

Dakshin Bharat at Google News
इससे पहले जलेबी चौक से गोविंद देवजी मंदिर तक विशाल शोभायात्रा निकाली गई। तीन किलोमीटर से भी अधिक लंबी शोभायात्रा में हाथी, घोड़े, ऊंट, बैंडबाजों के साथ बजरंग व्यायाम शाला के युवा करतब दिखाते चल रहे थे। उनके पीछे दुपहिया वाहनों की रैली, महिलाओं का जत्था, रथ तथा सबसे अंत में सैंकड़ों की संख्या में धर्म ध्वजा थामे पुरुषों, युवाओं का रेला था।  जलेबी चौक से बड़ी चौपड़, हवामहल, चांदी की टकसाल, काले हनुमानजी मंदिर, गुरुद्वारा होते हुए गोविंददेवजी मंदिर तक निकाली गई शोभायात्रा का जगह-जगह पुष्प वर्षा व आरती उतार कर स्वागत  किया गया।  गोविंददेवजी मंदिर में महंत अंजन कुमार गोस्वामी के सान्निध्य में  दीपों के थाल सजाकर  भगवान परशुरामजी की  महाआरती की गई।

vipra2

इनकी रही उपस्थिति

महाआरती में सांसद  दीया कुमारी सहित हजारों की संख्या में स्वजन शामिल हुए, जबकि शोभायात्रा में जलदाय मंत्री डॉ. महेश जोशी,  सांसद रामचरण बोहरा, महिला आयोग की पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष ममता शर्मा, पूर्व मंत्री अरुण चतुर्वेदी, मोतीडूंगरी महंत कैलाश शर्मा, समाज कल्याण बोर्ड अध्यक्ष अर्चना शर्मा, विप्र कल्याण बोर्ड अध्यक्ष महेश शर्मा, उपाध्यक्ष मंजू शर्मा, पूर्व विधायक शंकर लाल शर्मा, वरिष्ठ पत्रकार एवं महानगर टाइम्स के संस्थापक गोपाल शर्मा,  राजस्थान ब्राह्मण महासभा के एस डी शर्मा, हरियाणा गौड़ के राष्ट्रीय अध्यक्ष बिरदीचंद शर्मा, काले हनुमानजी के  गोपालदासजी महाराज, सुर्दशन आचार्य, बालकिशन दास महाराज, विफा के पूर्व राष्ट्रीय महावीर प्रसाद शर्मा आदि मौजूद थे।  

टीम विफा की मेहनत रंग लाई 

विप्र फाउंडेशन के प्रदेशाध्यक्ष राजेश कर्नल एडवोकेट, राष्ट्रीय सचिव विनोद अमन, परमेश्वर शर्मा, पवन शर्मा नटराज, भारती शर्मा, शिव मोहन शर्मा, मनोज पांडेय,अंशुमान शास्त्री, विनय शर्मा सहित अनेक कार्यकर्ता यात्रा को ऐतिहासिक बनाने में जुटे हुए थे। आयोजन की खास बात यह रही कि विप्रजनों के अलावा सर्व समाज ने पूरे शोभायात्रा मार्ग पर पुष्प वर्षा व आरती कर स्वागत किया।

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download