हाई लाइफ ब्राइड्स की प्रदर्शनी व सेल में दिखेंगे फैशन के कई रंग
तीन दिवसीय आयोजन 20 जनवरी से
इसका समय सुबह 10 बजे से रात 8 बजे तक है
चेन्नई/दक्षिण भारत। अपने आकर्षक और रचनात्मक परिधानों व आभूषणों के लिए चर्चित हाई लाइफ ब्राइड्स की फैशन और लाइफस्टाइल प्रदर्शनी यहां तेयनामपेट स्थित हयात रिजेंसी में आयोजित होगी। आयोजनकर्ताओं ने बताया कि यह तीन दिवसीय प्रदर्शनी कम सेल 20 जनवरी से 22 जनवरी तक चलेगी। इसका समय सुबह 10 बजे से रात 8 बजे तक है।
यहां ग्राहक शादी के परिधान, दुल्हन से जुड़ीं जरूरी चीजों और आभूषणों के मशहूर ब्रांड के प्रॉडक्ट खरीद सकते हैं। आयोजकों ने बताया कि ये प्रॉडक्ट लग्जरी और खूबसूरती का अनूठा संगम हैं।हाई लाइफ में खरीदारी का अनुभव उन लोगों के लिए खासतौर पर यादगार रहेगा, जो शादी से संबंधित खरीदारी की योजना बना रहे हैं। यहां पारंपरिक से लेकर आधुनिक परिधान और आभूषणों का संग्रह मिलेगा।
यहां ब्राइडल, गोल्ड, फुटवियर, बेड लिनन, नेल आर्ट, लहंगा, डायमंड, बैग और क्लच, फर्निशिंग, स्किन केयर, कस्टम मेड, सिल्वर, कमर बेल्ट, रग्स एंड कार्पेट, फेस केयर, कीमती स्टोन्स, हेयर एक्सेसरीज, फर्नीचर, हेयर प्रॉडक्ट्स, डिजाइनर सूट, मिट्टी के बर्तन, हाथ से बने साबुन, पेंटिंग, सुगंध से जुड़े प्रॉडक्ट, डिजाइनर साड़ी, मास्क, पार्टी वियर, गिफ्टिंग, मेन्स एथनिक वियर, किड्स वियर, शॉल और स्टोल समेत ऐसा बहुत कुछ होगा, जो इस आयोजन को आकर्षक बना देगा।