राष्ट्रपति मुर्मू ने नए राज्यपालों की नियुक्ति की

राष्ट्रपति भवन की ओर से विज्ञप्ति जारी

राष्ट्रपति मुर्मू ने नए राज्यपालों की नियुक्ति की

राजस्थान में विपक्ष के नेता गुलाब चंद कटारिया भी बने राज्यपाल

नई दिल्ली/भाषा। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के चार नेता और उच्चतम न्यायालय के पूर्व न्यायाधीश एस अब्दुल नजीर सहित छह नए चेहरों को रविवार को राज्यपाल नियुक्त किया गया।

Dakshin Bharat at Google News
न्यायमूर्ति नजीर अयोध्या मामले पर फैसला सुनाने वाली उच्चतम न्यायालय की पीठ के सदस्य थे।

राष्ट्रपति भवन की ओर से जारी एक विज्ञप्ति के अनुसार, महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी और लद्दाख के उपराज्यपाल आरके माथुर के इस्तीफे स्वीकार कर लिए गए हैं।

भाजपा नेताओं लक्ष्मण प्रसाद आचार्य, सीपी राधाकृष्णन, शिव प्रताप शुक्ला और राजस्थान में विपक्ष के नेता गुलाब चंद कटारिया को क्रमशः सिक्किम, झारखंड, हिमाचल प्रदेश और असम में राज्यपाल नियुक्त किया गया है।

कोश्यारी की जगह झारखंड के राज्यपाल रमेश बैस ने ली है, जबकि माथुर की जगह अरुणाचल प्रदेश के राज्यपाल ब्रिगेडियर बीडी मिश्रा (सेवानिवृत्त) को लद्दाख का उपराज्यपाल बनाया गया है।

उच्चतम न्यायालय के सेवानिवृत्त न्यायाधीश नजीर को आंध्र प्रदेश का राज्यपाल और लेफ्टिनेंट जनरल केटी परनाइक (सेवानिवृत्त) को अरुणाचल प्रदेश का राज्यपाल नियुक्त किया गया है।

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download