मोदी सरकार की नीतियों के कारण गरीबों, दलितों, नौजवानों ... का कल्याण सुनिश्चित हुआ: नड्डा

जेपी नड्डा ने कर्नाटक के हासन में जनसभा को संबोधित किया

मोदी सरकार की नीतियों के कारण गरीबों, दलितों, नौजवानों ... का कल्याण सुनिश्चित हुआ: नड्डा

नड्डा ने कहा कि सिद्दरामैया के राज में पावर कट ही पावर कट था

हासन/दक्षिण भारत। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने मंगलवार को कर्नाटक के हासन में जनसभा को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि हमें कर्नाटक के साथ-साथ देश में भाजपा के बढ़ते समर्थन के कारण को समझने की जरूरत है। यह यूं ही नहीं हुआ है, बल्कि प्रधानमंत्री मोदी की प्रगतिशील नीतियों, कड़ी मेहनत और उनके गरीब समर्थक शासन का परिणाम है।

Dakshin Bharat at Google News
नड्डा ने कहा कि आज मैं गर्व से कह सकता हूं कि मोदी सरकार की जनहितैषी नीतियों का परिणाम है कि गरीबों, दलितों, नौजवानों, किसानों और महिलाओं का कल्याण सुनिश्चित हुआ है।

नड्डा ने कहा कि कर्नाटक का, कर्नाटक की जनता का भला, कर्नाटक के सभी वर्गों का भला ... हमारे दलितों का भला करने का काम, उनका आरक्षण बढ़ाने का काम किसी ने कर्नाटक की धरती पर किया तो हमारी सरकार ने किया है। कर्नाटक के समाज को विकास के साथ जोड़ना हमारा उद्देश्य है। 

नड्डा ने कहा कि मुख्यमंत्री बोम्मई द्वारा प्रस्तुत इस वर्ष के बजट का मूल्यांकन करें तो यह समावेशी विकास के लिए सुधारों की स्पष्ट तस्वीर पेश करेगा। स्वच्छता अभियान का समर्थन करने से लेकर किसानों के बच्चों को छात्रवृत्ति प्रदान करने तक।

बोम्मई के नेतृत्व वाली कर्नाटक सरकार ने बेहतर कर्नाटक के लिए प्रधानमंत्री मोदी के दृष्टिकोण के अनुरूप राज्य में कल्याणकारी योजनाओं का पर्याप्त कार्यान्वयन सुनिश्चित किया।

नड्डा ने कहा कि इस वर्ष के बजट में युवाओं को सशक्त बनाने, किसानों के अधिकारों को बहाल करने, महिलाओं को सहायता प्रदान करने के साथ-साथ तकनीकी शिक्षा प्राप्त करने के लिए छात्राओं को समर्थन देने के प्रावधान हैं।

नड्डा ने कहा कि सिद्दरामैया के राज में पावर कट ही पावर कट था, केवल सिद्दरामैया के पास पावर, बाकी सबकी कट। हमने 24X7 बिजली दी है। अब 'नो पावर कट'। अब आपको भी भाजपा का पावर कट नहीं होने देना है, यह आपकी जिम्मेदारी है।

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download