किसी भी धर्मगुरु ने चुनाव लड़ने के संबंध में चर्चा नहीं की: बोम्मई
संवाददाताओं से बातचीत में बोम्मई ने कहा कि किसी भी धर्मगुरु के चुनाव लड़ने के बारे में कुछ नहीं कहा जा सकता।
कांग्रेस पर निशाना साधते हुए मुख्यमंत्री ने कहा, वे इस भ्रम में हैं कि एक झूठ को दूसरे के बारे में हजार बार बोलेंगे तो वह सच हो जाएगा
हुब्बली/दक्षिण भारत। मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने कहा कि अब तक किसी भी धर्मगुरु ने उनसे संपर्क नहीं किया है और न ही उनमें से किसी ने चुनाव मैदान में उतरने की बात की है।
रविवार को यहां अपने आवास के पास संवाददाताओं से बातचीत में बोम्मई ने कहा कि किसी भी धर्मगुरु के चुनाव लड़ने के बारे में कुछ नहीं कहा जा सकता।अर्कावती में अनियमितताओं के मुद्दे पर बात करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि तीन सदस्यीय आयोग ने अर्कावती लेआउट में घोटाले के बारे में रिपोर्ट दी है। उसके आधार पर आगे की कार्रवाई शुरू की जाएगी।
उन्होंने कहा कि अगले कदम के बारे में निर्णय कैबिनेट द्वारा लिया जाएगा। सिद्दरामैया खुद झूठ के भंवर में फंस गए हैं। उन्होंने जो झूठ बोला है, वह एक-एक कर सबके सामने आ रहा है।
कांग्रेस पर निशाना साधते हुए मुख्यमंत्री ने कहा, वे इस भ्रम में हैं कि एक झूठ को दूसरे के बारे में हजार बार बोलेंगे तो वह सच हो जाएगा। सच सच है, झूठ झूठ है। झूठ उनके कहने से सच नहीं हो जाता, सच झूठ नहीं हो जाता। लेकिन अत्यधिक झूठ बोलने के बाद वे झूठ को सच मानने लगे।
मुख्यमंत्री ने 7वें वेतन आयोग को लागू करने के लिए राज्य सरकार के कर्मचारियों की हड़ताल पर कहा कि उन्होंने यूनियनों के साथ इस मामले पर पहले ही चर्चा कर ली है और लगातार संपर्क में हैं।