कर्नाटक: धारवाड़ में भाजयुमो कार्यकर्ता की हत्या

यह घटना जिले के कोत्तूर गांव में देवी उदाचम्मा देवी मंदिर उत्सव के दौरान हुई

कर्नाटक: धारवाड़ में भाजयुमो कार्यकर्ता की हत्या

कुछ लोग वहां शराब के नशे की हालत में पहुंचे और हंगामा करने लगे

धारवाड़/भाषा। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की युवा शाखा के एक कार्यकर्ता की यहां कोत्तूर में एक मंदिर उत्सव के दौरान कुछ लोगों ने हत्या कर दी। इन लोगों ने पहले उसके साथ झगड़ा किया था। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी।

Dakshin Bharat at Google News
पुलिस ने बताया कि भारतीय जनता युवा मोर्चा (भाजयुमो) की धारवाड़ इकाई के सदस्य और ग्राम पंचायत उपाध्यक्ष प्रवीण कम्मार की मंगलवार रात चाकू घोंपकर हत्या कर दी गई। इस बाबत तीन लोगों को हिरासत में लिया गया है और उनसे पूछताछ की जा रही है। उनकी पहचान के बारे में जानकारी नहीं दी गई है।

पुलिस अधीक्षक बी लोकेश ने कहा कि यह घटना जिले के कोत्तूर गांव में देवी उदाचम्मा देवी मंदिर उत्सव के दौरान हुई।

उन्होंने बताया कि कुछ लोग वहां शराब के नशे की हालत में पहुंचे और हंगामा करने लगे। कुछ लोगों ने इस पर सवाल किया तो वे उनसे लड़ने लगे।

पुलिस अधिकारी ने बताया कि उन्हें शांत कराने के लिए कम्मार ने मामले में दखल दिया, लेकिन ये लोग नशे में थे और उन्होंने चाकू घोंपकर कम्मार की हत्या कर दी।

लोकेश ने कहा, हमने तीन लोगों को हिरासत में लिया है और उनसे पूछताछ की जा रही है।

उन्होंने कहा कि इस बाबत एक मामला दर्ज किया गया है।

लोकेश ने कहा कि मामले की जांच सभी कोण से की जाएगी और हत्या में प्रत्यक्ष और परोक्ष रूप से शामिल किसी भी व्यक्ति को नहीं बख्शा जाएगा।

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download