जेपी नड्डा ने कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा का घोषणापत्र जारी किया

नड्डा ने कहा कि सिद्दरामैया की सरकार बिल्कुल रिवर्स गियर वाली सरकार थी

जेपी नड्डा ने कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा का घोषणापत्र जारी किया

नड्डा ने कहा कि हमारा घोषणापत्र लगभग 6 विषयों पर केंद्रित है

बेंगलूरु/दक्षिण भारत। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने सोमवार को कर्नाटक विधानसभा चुनाव-2023 के लिए भाजपा का घोषणापत्र जारी किया। उन्होंने कहा कि कर्नाटक के लिए घोषणापत्र वातानुकूलित कमरे में बैठकर नहीं बनाया गया है, बल्कि उचित अभ्यास किया गया है। इस सामग्री के निर्माण से पहले राज्यों के कोने-कोने का दौरा करने वाले हमारे कार्यकर्ताओं द्वारा बड़ी मेहनत और दृढ़ता से सुझाव प्राप्त किए गए और लाखों घरों से जोड़ा गया।

Dakshin Bharat at Google News
नड्डा ने कहा कि सिद्दरामैया की सरकार बिल्कुल रिवर्स गियर वाली सरकार थी। उसने प्राकृतिक संसाधनों को लूटा था। हम डबल-इंजन की सरकार हैं, उनकी ट्रबल-इंजन है; हम यहां विकास को गति देने आए हैं, वे विकास को केवल 'ब्रेक' देते हैं। आज कर्नाटक प्रत्यक्ष विदेशी निवेश के लिए शीर्ष स्थान बन गया है।

नड्डा ने कहा कि हमारा घोषणापत्र लगभग 6 विषयों पर केंद्रित है: 1) खाद्य सुरक्षा, 2) गुणवत्तापूर्ण शिक्षा, 3) सस्ती और सुलभ स्वास्थ्य सेवा, 4) सुनिश्चित आय सहायता 5) सभी के लिए सामाजिक न्याय और 6) सभी के लिए विकास, समृद्धि।

नड्डा ने कहा कि हम सभी ग्राम पंचायतों में माइक्रो कोल्ड-स्टोरेज सुविधाएं और कृषि-प्रसंस्करण इकाइयां स्थापित करने के लिए 30,000 करोड़ रुपए के कृषि कोष का गठन करेंगे। हम एपीएमसी का आधुनिकीकरण और डिजिटलीकरण करेंगे, कृषि-मशीनीकरण में तेजी लाएंगे, 1,000 एफपीओ द्वारा समर्थित 5 नए कृषि-उद्योग क्लस्टर और 3 नए खाद्य-प्रसंस्करण पार्क स्थापित करेंगे।

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download