बेंगलूरु डिवीजन: योगेश मोहन ने मंडल रेल प्रबंधक का पदभार संभाला
वे 1991 बैच के भारतीय रेलवे मैकेनिकल इंजीनियर्स सेवा (आईआरएसएमई) के अधिकारी हैं
उन्होंने डीजल लोकोमोटिव वर्क्स से श्रीलंका और मायानगर में लोकोमोटिव निर्यात से संबंधित परियोजनाओं को भी क्रियान्वित किया है
बेंगलूरु/दक्षिण भारत। योगेश मोहन ने बुधवार को दक्षिण पश्चिम रेलवे के बेंगलूरु डिवीजन के मंडल रेल प्रबंधक का पदभार संभाला। वे 1991 बैच के भारतीय रेलवे मैकेनिकल इंजीनियर्स सेवा (आईआरएसएमई) के अधिकारी हैं।
वे स्पेशल क्लास रेलवे अपरेंटिस योजना से हैं और एएमआईई/मैकेनिकल में स्वर्ण पदक विजेता हैं। बेंगलूरु के मंडल रेल प्रबंधक बनने से पहले, वे पूर्वोत्तर रेलवे के गोरखपुर में मुख्य कार्यशाला प्रबंधक के रूप में कार्यरत थे।उनके पास पश्चिम रेलवे, अनुसंधान डिजाइन और मानक संगठन (आरडीएसओ) उत्तर मध्य रेलवे और उत्तर पूर्व रेलवे में काम करने का समृद्ध अनुभव है। उन्होंने तीन अलग-अलग लोकोमोटिव शेड और डीजल लोकोमोटिव वर्क्स (डीएलडब्ल्यू) में प्रोडक्शन विंग के प्रमुख के रूप में काम किया है।
उन्होंने यूरोप और अमेरिका में एडवांस्ड व्हीकल डायनेमिक सिमुलेशन, इनसीड सिंगापुर में एडवांस्ड मैनेजमेंट कोर्स और इंटरनेशनल सेंटर फॉर लीडरशिप इन फाइनेंस, मलेशिया में एडवांस्ड मैनेजमेंट कोर्स का प्रशिक्षण लिया है।
उन्होंने डीजल लोकोमोटिव वर्क्स से श्रीलंका और मायानगर में लोकोमोटिव निर्यात से संबंधित परियोजनाओं को भी क्रियान्वित किया है।