पाकिस्तान: खैबर पख्तूनख्वा में सम्मेलन में हुआ धमाका, 20 लोगों की मौत, 50 घायल
बाजौर जिला आपातकालीन अधिकारी साद खान ने हताहतों और घायलों की संख्या की पुष्टि की है
पुलिस की एक बड़ी टुकड़ी ने इलाके को घेर लिया है
पेशावर/दक्षिण भारत। पाकिस्तान में रविवार को खैबर पख्तूनख्वा के बाजौर जिले की खार तहसील में जमीयत उलेमा इस्लाम-फजल (जेयूआई-एफ) के सम्मेलन में हुए धमाके में कम से कम 20 लोगों की मौत हो गई, जबकि 50 से ज्यादा घायल हो गए।
स्थानीय अख़बार 'डॉन' की वेबसाइट के अनुसार, बाजौर जिला आपातकालीन अधिकारी साद खान ने हताहतों और घायलों की संख्या की पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि खार में जेयूआई-एफ के एक प्रमुख नेता मौलाना जियाउल्लाह जान की भी धमाके में मौत हो गई। खान ने कहा कि घायलों को पेशावर और टिमरगेरा के अस्पतालों में ले जाया जा रहा है।इस बीच, टेलीविजन पर फुटेज में दिखाया गया कि एंबुलेंस घटनास्थल पर पहुंच रही हैं और पुलिस की एक बड़ी टुकड़ी ने इलाके को घेर लिया है।
जेयूआई-एफ नेता हाफिज हमदुल्ला ने कहा कि उन्हें सम्मेलन में भाग लेना था, लेकिन व्यक्तिगत कारणों से नहीं आ सके। उन्होंने कहा कि जो रिपोर्ट मिली है, उसके मुताबिक 10-12 कार्यकर्ताओं की मौत हो गई और एक दर्जन से ज्यादा घायल हुए हैं।
उन्होंने मांग की कि धमाके की जांच की जानी चाहिए। यह ऐसी पहली घटना नहीं है, जब जेयूआई-एफ को निशाना बनाया गया है। उन्होंने कहा कि हमारे कार्यकर्ताओं के साथ पहले भी ऐसा हो चुका है। हमने संसद में आवाज उठाई, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई।