रेप्को होम फाइनेंस लि. ने वित्तीय परिणाम जारी किए

30 जून को समाप्त तिमाही के लिए भारतीय लेखा मानकों के अनुसार तैयार किए गए वित्तीय परिणामों को मंजूरी दी

रेप्को होम फाइनेंस लि. ने वित्तीय परिणाम जारी किए

ऋण स्वीकृतियां 691 करोड़ रु. की तुलना में 5 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज करते हुए 726 करोड़ रु. रही हैं

चेन्नई/दक्षिण भारत। रेप्को होम फाइनेंस लिमिटेड के निदेशक मंडल ने अपनी बैठक में, 30 जून को समाप्त तिमाही के लिए भारतीय लेखा मानकों के अनुसार तैयार किए गए वित्तीय परिणामों को मंजूरी दी।

Dakshin Bharat at Google News
बैंक ने वित्त वर्ष 24 की पहली तिमाही बनाम वित्त वर्ष 23 की पहली तिमाही की गणना करते हुए बताया कि ऋण स्वीकृतियां 691 करोड़ रु. की तुलना में 5 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज करते हुए 726 करोड़ रु. रही हैं। ऋण संवितरण 642 करोड़ रु. की तुलना में 684 करोड़ रु. रहा, जो 7 प्रतिशत की वृद्धि दर्शाता है।

कुल आय 307 करोड़ रु. की तुलना में 367 करोड़ रु. रही, जिसमें 19 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई। शुद्ध ब्याज आय 137 करोड़ रु. की तुलना में 162 करोड़ रु. रही, जिसके परिणामस्वरूप 5.1 प्रतिशत का स्वस्थ मार्जिन प्राप्त हुआ। शुद्ध लाभ 62 करोड़ रु. की तुलना में 89 करोड़ रु. रहा। ऋण प्रसार 3.3 प्रतिशत पर रहा।

परिसंपत्तियों पर रिटर्न 2.8 प्रतिशत रहा, जिसके परिणामस्वरूप इक्विटी पर रिटर्न क्रमशः 2.1 प्रतिशत और 12.2 प्रतिशत की तुलना में 15.8 प्रतिशत रहा।

बैंक ने वित्त वर्ष 24 की पहली तिमाही बनाम वित्त वर्ष 23 की चौथी तिमाही के बारे में बताया कि ऋण स्वीकृतियां 966 करोड़ रु. की तुलना में 726 करोड़ रु. रहीं। ऋण वितरण 835 करोड़ रु. की तुलना में 684 करोड़ रु. रहा। कुल आय 344 करोड़ रु. की तुलना में 366 करोड़ रु. रही।

शुद्ध ब्याज आय 155 करोड़ रु. की तुलना में 162 करोड़ रु. रही। मार्जिन 5.1 प्रतिशत पर रहा। शुद्ध लाभ 9 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज करते हुए 82 करोड़ रु. की तुलना में 89 करोड़ रु. रहा। ऋण प्रसार 3.3 प्रतिशत रहा।

तीस जून को कंपनी की कुल 159 शाखाओं और 34 सेटेलाइट केंद्रों का नेटवर्क था, जो तमिलनाडु, कर्नाटक, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, केरल, महाराष्ट्र, ओडिशा, गुजरात, पश्चिम बंगाल, मध्य प्रदेश, झारखंड, राजस्थान और केंद्र शासित प्रदेश पुड्डुचेरी में फैला हुआ था।

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download

Latest News

जर्मनी क्रिसमस बाजार घटना: हमलावर के बारे में दी गई थी चेतावनी, कहां हुई चूक? जर्मनी क्रिसमस बाजार घटना: हमलावर के बारे में दी गई थी चेतावनी, कहां हुई चूक?
मैगडेबर्ग/दक्षिण भारत। जर्मन शहर मैगडेबर्ग में क्रिसमस बाजार में हुई घातक घटना के पीछे संदिग्ध, एक सऊदी नागरिक जिसकी पहचान...
आज का भारत एक नए मिजाज के साथ आगे बढ़ रहा है: मोदी
रूस ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद का स्थायी सदस्य बनने के भारत के प्रयास का समर्थन दोहराया
इमरान के समर्थकों पर आई आफत, 9 मई के दंगों के जिम्मेदार 25 लोगों को सुनाई गई सजा
रूस: कज़ान में कई आवासीय इमारतों पर ड्रोन हमला किया गया
कर्नाटक: कंटेनर ट्रक के कार पर पलटने से 6 लोगों की मौत हुई
क्या मुकेश खन्ना और सोनाक्षी सिन्हा के बीच रुकेगी जुबानी जंग?