आरबीआई का ऐलान: यूपीआई-लाइट से अब इतने रुपए तक कर सकेंगे ऑफलाइन लेनदेन

आरबीआई ने ऑफलाइन माध्यम से छोटी राशि वाले डिजिटल भुगतान की सीमा बढ़ाने का परिपत्र जारी करते हुए कहा ...

आरबीआई का ऐलान: यूपीआई-लाइट से अब इतने रुपए तक कर सकेंगे ऑफलाइन लेनदेन

वंचित या कमजोर सिग्नल वाले इलाकों को होगा फायदा

मुंबई/भाषा। भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने इंटरनेट से वंचित या कमजोर सिग्नल वाले इलाकों में यूपीआई-लाइट वॉलेट के जरिए ऑफलाइन भुगतान की अधिकतम राशि बृहस्पतिवार को 200 रुपए से बढ़ाकर 500 रुपए कर दी।

Dakshin Bharat at Google News
हालांकि, किसी भुगतान मंच पर यूपीआई-लाइट के जरिए अब भी कुल 2,000 रुपए की ही राशि का लेनदेन किया जा सकता है।

आरबीआई ने ऑफलाइन माध्यम से छोटी राशि वाले डिजिटल भुगतान की सीमा बढ़ाने का परिपत्र जारी करते हुए कहा, ‘‘ऑफलाइन भुगतान लेनदेन की ऊपरी सीमा को बढ़ाकर 500 रु. कर दिया गया है।’’

इंटरनेट सुविधा से वंचित मोबाइल फोनधारकों के लिए भी ऑफलाइन भुगतान की सुविधा सितंबर 2022 में शुरू की गई थी। इसके लिए एक नया एकीकृत भुगतान मंच यूपीआई-लाइट पेश किया गया था। हालांकि, इसमें सिर्फ 200 रु. तक का ही लेनदेन किया जा सकता था।

कुछ समय में ही यह भुगतान मंच बेसिक मोबाइल फोनधारकों के बीच खासा लोकप्रिय हो गया। इस समय इसके जरिए महीने भर में एक करोड़ से भी अधिक लेनदेन होने लगे हैं।

यूपीआई-लाइट का इस्तेमाल बढ़ाने के लिए आरबीआई ने अगस्त की शुरुआत में एनएफसी प्रौद्योगिकी की मदद से ऑफलाइन लेनदेन की सुविधा देने का प्रस्ताव रखा था। एनएफसी के जरिए लेनदेन किए जाने पर पिन सत्यापन की जरूरत नहीं रहती है।

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download