संसद के विशेष सत्र के एजेंडे में ‘महत्त्वपूर्ण विषय’: प्रह्लाद जोशी
संसदीय कार्य मंत्री जोशी ने कहा- संसद सत्र बुलाया गया है और कई महत्त्वपूर्ण विषय हैं
'एजेंडा जल्द जारी किया जाएगा'
बेंगलूरु/भाषा। केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी ने शुक्रवार को कहा कि संसद के 18 से 22 सितंबर तक आहूत ‘विशेष सत्र’ के एजेंडे में ‘महत्त्वपूर्ण विषय’ हैं और इसके बारे में जल्द ही जानकारी जारी की जाएगी।
जोशी ने विशेष सत्र के एजेंडे का ब्योरा देने से मना कर दिया और कहा कि इसकी तैयारी अंतिम चरण में है।संसदीय कार्य मंत्री जोशी ने टेलीफोन पर सम्पर्क करने पर कहा, संसद सत्र बुलाया गया है और कई महत्त्वपूर्ण विषय हैं। एजेंडा जल्द जारी किया जाएगा।
उन्होंने कहा, इसके लिए पर्याप्त समय है और एजेंडा जारी करने के लिए जरूरी समय का पालन किया जायेगा।
केंद्र सरकार ने ‘अमृत काल’ के बीच 18 से 22 सितंबर तक ‘संसद का विशेष सत्र’ बुलाया है जिसमें पांच बैठकें होंगी। संसद का विशेष सत्र (17वीं लोकसभा का 13वां सत्र और राज्यसभा का 261वां सत्र) 18 से 22 सितंबर को बुलाया गया है।
मोदी सरकार के अब तक के नौ वर्षो से अधिक के कार्यकाल में पहली बार संसद का ऐसा विशेष सत्र बुलाया गया है। इससे पहले हालांकि ‘जीएसटी’ के लागू होने के अवसर पर 30 जून 2017 की मध्यरात्रि को लोकसभा और राज्यसभा का संयुक्त सत्र आहूत किया गया था।
आमतौर पर संसद के तीन सत्र होते हैं। इसमें बजट सत्र, मानसून सत्र और शीतकालीन सत्र शामिल हैं। विशेष परिस्थितियों में संसद का विशेष सत्र बुलाए जाने का प्रावधान है। संसद का मानसून सत्र 11 अगस्त को समाप्त हुआ था।