पाक में मचा हाहाकार, पेट्रोल-डीजल 300 रु. पार
वित्त मंत्रालय ने कार्यवाहक प्रधानमंत्री की मंजूरी के बाद गुरुवार देर रात नई कीमतों की घोषणा की
केवल 15 दिनों की अवधि के भीतर संयुक्त वृद्धि 31.41 रुपए और 38.44 रुपए प्रति लीटर है
इस्लामाबाद/दक्षिण भारत। पाकिस्तान में कार्यवाहक प्रधानमंत्री अनवारुल—हक काकड़ की सरकार ने पेट्रोल और हाई-स्पीड डीजल (एचएसडी) की कीमतें क्रमशः 14.91 रुपए और 18.44 रुपए प्रति लीटर बढ़ाकर 300 रुपए से ज्यादा कर दी हैं।
इसके अलावा, एक प्रमुख नीतिगत निर्णय में पाक सरकार ने पेट्रोल पर पेट्रोलियम लेवी को 5 रुपए प्रति लीटर बढ़ाकर, 55 रुपए से बढ़ाकर 60 रुपए प्रति लीटर की अधिकतम स्वीकार्य सीमा कर दिया।पाकिस्तानी रुपए के मूल्यह्रास और वैश्विक तेल की बढ़तीं कीमतों के कारण ईंधन दरों में बढ़ोतरी, पेट्रोल और एचएसडी की कीमतों में 17.50 रुपए और 20 रुपए प्रति लीटर की वृद्धि के ठीक एक पखवाड़े बाद हुई है। केवल 15 दिनों की अवधि के भीतर संयुक्त वृद्धि 31.41 रुपए और 38.44 रुपए प्रति लीटर है।
वित्त मंत्रालय ने कार्यवाहक प्रधानमंत्री की मंजूरी के बाद गुरुवार देर रात नई कीमतों की घोषणा की।
इसके अनुसार, अंतरराष्ट्रीय बाजार में पेट्रोलियम की कीमतों में बढ़ोतरी और विनिमय दर में भिन्नता के कारण, सरकार ने पेट्रोलियम उत्पादों की मौजूदा उपभोक्ता कीमतों को संशोधित करने का निर्णय लिया है।
निर्णय के तहत, एचएसडी की एक्स-डिपो कीमत 293.40 रुपए के बजाय 18.44 रुपए (या 6.3 प्रतिशत) बढ़ाकर 311.84 रुपए प्रति लीटर तय की गई है। अधिकांश परिवहन क्षेत्र एचएसडी पर चलता है।
इसकी कीमत को अत्यधिक मुद्रास्फीतिकारी माना जाता है, क्योंकि इसका उपयोग ज्यादातर भारी परिवहन वाहनों, ट्रेनों और कृषि इंजनों, जैसे ट्रक, बस, ट्रैक्टर, ट्यूबवेल और थ्रेशर में किया जाता है और विशेष रूप से सब्जियों और अन्य खाद्य पदार्थों की कीमतों में वृद्धि करता है।