मोदी का आरोप: कांग्रेस जनता विरोधी नीति बनाती है, देश विरोधी निर्णय करती है
प्रधानमंत्री ने भीलवाड़ा के जहाजपुर में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस पर खूब निशाना साधा
प्रधानमंत्री ने कहा कि कांग्रेस की नीतियों ने राजस्थान को अपराध में टॉप पर पहुंचाया है
जहाजपुर/दक्षिण भारत। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को राजस्थान में भीलवाड़ा के जहाजपुर में भाजपा की चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस पर खूब निशाना साधा। उन्होंने कहा कि जहां-जहां मेरी नजर पहुंच रही है, वहां लोग ही लोग देख रहा हूं। इतनी बड़ी संख्या में जब हमारी माताएं-बहनें आशीर्वाद देने आती हैं तो विजय निश्चित हो जाती है।
प्रधानमंत्री ने कहा कि मैं सेवक के रूप में यहां जनता-जनार्दन के दर्शन करने यहां आया हूं। दो दिन के बाद 25 नवंबर को पूरे राजस्थान में मतदान है। जनता ने मन बना लिया है, जनता ने भाजपा को आशीर्वाद दे दिया है और इसी के साथ कांग्रेस की सरकार जाने की उल्टी गिनती भी शुरू हो गई है।प्रधानमंत्री ने कहा कि अगर कोई भी कांग्रेस में सच बोले और सच बोलने के कारण इस परिवार को थोड़ी-सी भी असुविधा हो जाए, तो मान लेना उसकी राजनीति गड्ढे में गई। जिस-जिस ने कांग्रेस के इस परिवार के सामने कुछ भी कहा और बोला ... तो मरा समझो। राजेश पायलट ने एक बार कांग्रेस के इस परिवार को भलाई के लिए चुनौती दी थी, लेकिन यह परिवार ऐसा है कि उन्हें सजा दे दी, उनके बेटे को भी सजा देने पर तुले हैं।
प्रधानमंत्री ने कहा कि राजस्थान में कांग्रेस को इतनी बड़ी हार मिलने वाली है कि कांग्रेसियों ने कभी सोचा भी नहीं होगा। इस बार उनके बड़े-बड़े दिग्गज भी बोरिया-बिस्तर लेकर जाने को मजबूर होने वाले हैं।
प्रधानमंत्री ने कहा कि राजस्थान का गौरव पूरे देश की आन-बान-शान है, लेकिन कांग्रेस के राज में राजस्थान की संस्कृति पर भी बहुत बड़ा खतरा मंडरा रहा है। तुष्टीकरण के लिए कांग्रेस ने जो रास्ता पकड़ा है, वह राजस्थान को तबाही की ओर ले जाएगा। कांग्रेस ने यहां उन्मादी लोगों को खुली छूट दे रखी है।
प्रधानमंत्री ने कहा कि समय की मांग है कि राजस्थान से कांग्रेस की सरकार को हमेशा-हमेशा के लिए हटाया जाए। कमल को दिया गया आपका एक वोट कांग्रेस को साफ कर सकता है। कमल का बटन दबना चाहिए और कांग्रेस की सफाई होनी चाहिए।
प्रधानमंत्री ने कहा कि कांग्रेस वह पार्टी है, जो नीति जनता विरोधी बनाती है और निर्णय देश विरोधी करती है। कांग्रेस की नीति आतंकियों पर नरमी की है। कांग्रेस की नीति दंगाइयों पर नरमी की है। कांग्रेस की नीति अपराधियों पर नरमी की है। कांग्रेस की नीति कट्टर भ्रष्टाचार की है। कांग्रेस की इन्हीं नीतियों ने राजस्थान को अपराध में टॉप पर पहुंचाया है।
प्रधानमंत्री ने कहा कि लाल डायरी में मुख्यमंत्री का बेटा खुद गारंटी दे रहा है। कह रहा है कि पापा की सरकार अब नहीं आएगी। अब राजस्थान का बच्चा-बच्चा कांग्रेस के हर नेता को कह रहा है- गहलोतजी, कोनी मिलै वोट जी।
प्रधानमंत्री ने कहा कि इस मुख्यमंत्री को तो एक पल रहने का अधिकार नहीं है। जहां के मंत्री विधानसभा में बलात्कारियों को क्लीन चिट देते हैं, वहां हमारी माताएं-बहनें-बेटियां कैसे सुरक्षित रह सकती हैं? कांग्रेस ने पिछले 5 साल में राजस्थान को लूटने में कोई कसर नहीं छोड़ी है।
प्रधानमंत्री ने कहा कि राजस्थान के लोगों को गुमराह करने के लिए कांग्रेस ने कल अपना गुमराह पत्र जारी किया है। इस गुमराह पत्र में वही चालाकी दिखाई है, जो पिछले 7 दशकों से कांग्रेस करती आ रही है।
प्रधानमंत्री ने कहा कि कांग्रेस दशकों से कह रही है कि गरीबी खत्म करेगी। क्या कांग्रेस देश में गरीबी खत्म कर पाएगी? यह भाजपा की सरकार है, आपका यह सेवक है, जिसने 5 साल में साढ़े 13 करोड़ लोगों को गरीबी से बाहर निकाला है।