बेंगलूरु: 'हाई लाइफ ब्राइड्स' में नजर आएंगे फैशन के अनोखे अंदाज
22 दिसंबर को ताज वेस्ट एंड में होगा आगाज
हाई लाइफ ब्राइड्स में साल के बेहतरीन ब्राइडल फैशन कलेक्शन उपलब्ध होंगे
बेंगलूरु/दक्षिण भारत। बेंगलूरु एक बार फिर फैशन के अनूठे आयोजन का गवाह बनने के लिए तैयार है। भारत की मशहूर फैशन प्रदर्शनी कंपनी हाई लाइफ एग्जिबिशन कला और फैशन-प्रेमियों के लिए बेहतरीन ब्राइडल शोकेस 'हाई लाइफ ब्राइड्स' लेकर आ रही है।
आयोजकों ने बताया कि 22, 23 और 24 दिसंबर को ताज वेस्ट एंड में हाई लाइफ ब्राइड्स में साल के बेहतरीन ब्राइडल फैशन कलेक्शन उपलब्ध होंगे।इस संस्करण में, यह अपनी रचनात्मकता दिखाने के लिए शादी के परिधान, दुल्हन की जरूरी चीजों और ज्वैलरी में टॉप ब्रांड्स के लिए शानदार मंच होगा।
हाई लाइफ ब्राइड्स का विजिट उन फैशन-प्रेमियों के लिए जरूरी है, जो इस नए सीजन में खास फैशन स्टेटमेंट चाहते हैं। चाहे आप पारंपरिक ढंग से शादी कर रहे हों या अपने आधुनिक ब्राइडल लुक में जादू का स्पर्श जोड़ने के लिए उत्सुक हों, यह आयोजन आपके लिए है।
यहां डिज़ाइनर पहनावे, दुल्हन के पहनावे, शानदार आभूषण, कलाकृतियां और बहुत कुछ उपलब्ध होगा।