'हाई लाइफ ज्वेल्स' में दिखेगी फैशन के साथ शानदार आभूषणों की चमक
इसका आग़ाज़ 4 अक्टूबर को बेंगलूरु के ताज वेस्ट एंड में होगा
By News Desk
On
बेंगलूरु में बेहतरीन आभूषणों से रूबरू होने का अवसर
बेंगलूरु/दक्षिण भारत। भारत के मशहूर ज्वेलरी शो 'हाई लाइफ ज्वेल्स' का आग़ाज़ 4 अक्टूबर को बेंगलूरु के ताज वेस्ट एंड में होगा। यह तीन दिवसीय आयोजन है, जो 6 अक्टूबर तक जारी रहेगा।
इसके आयोजकों ने कहा कि मंत्रमुग्ध होने के लिए तैयार हो जाइए, क्योंकि हाई लाइफ ज्वेल्स अपना विशेष शोकेस लेकर आ रहा है।इस लक्जरी इवेंट में आकर्षक आभूषणों का शानदार संग्रह पेश किया जाएगा। यहां क्लासिक्स से लेकर समकालीन डिजाइन तक, हर आभूषण को खास तौर से तैयार किया गया है।
उन्होंने कहा कि चाहे आप स्टेटमेंट ज्वेलरी की तलाश कर रहे हों या किसी और प्रकार की, हाई लाइफ ज्वेल्स का अनूठा संग्रह आपको भरपूर अवसर देगा। आप हाई लाइफ ज्वेल्स से जुड़कर हर आभूषण के पीछे छिपी उच्च स्तर की कलात्मकता और प्रतिभा के बारे में जान सकेंगे।
आयोजकों ने कहा कि यह बेंगलूरु में बेहतरीन आभूषणों से रूबरू होने का अवसर है।
About The Author
Latest News
रूस ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद का स्थायी सदस्य बनने के भारत के प्रयास का समर्थन दोहराया
21 Dec 2024 17:39:17
बैठक 19 और 20 दिसंबर को मास्को में हुई