राम मंदिर के मुख्य पुजारी बोले- 'देश में 'राम राज्य' आ रहा है ...'

उन्होंने एक उद्धरण देते हुए कहा कि 'राम राज बैठे त्रैलोका। हर्षित भए गए सब सोका।'

राम मंदिर के मुख्य पुजारी बोले- 'देश में 'राम राज्य' आ रहा है ...'

Photo: srjbtkshetra.org

अयोध्या/दक्षिण भारत। राम मंदिर के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येन्द्र दास ने कहा है कि नया साल 2024 महत्त्वपूर्ण होगा, क्योंकि राम लला अयोध्या में राम मंदिर के गर्भगृह में विराजमान होंगे और आम चुनाव होंगे, और दोनों 'शुभ' होंगे। 

Dakshin Bharat at Google News
उन्होंने शहर के रामघाट इलाके में अपने आवास पर एक समाचार एजेंसी से बातचीत करते हुए अयोध्या में हो रहे विकास कार्यों की प्रशंसा की।

उन्होंने कहा, सिर्फ शांति नहीं, 'राम राज्य' आ रहा है। राम लला गर्भगृह में विराजमान होंगे। उन्होंने एक उद्धरण देते हुए कहा कि 'राम राज बैठे त्रैलोका। हर्षित भए गए सब सोका।'

उन्होंने नए साल पर सभी देशवासियों को बधाई देते हुए कहा कि रामलला को 'छप्पन भोग' लगाया जाएगा और 'प्रसाद' चढ़ाया जाएगा।

बता दें कि परंपरा के अनुसार, दोपहर के समय भगवान की 'भोग आरती' की जाती है। होली, रामनवमी, बसंत पंचमी, नए साल, स्वतंत्रता दिवस और गणतंत्र दिवस जैसे विशेष अवसरों पर राम लला को 'छप्पन भोग' चढ़ाया जाता है।

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download