निर्मला सीतारमण, एस जयशंकर लड़ेंगे लोकसभा चुनाव
अभी यह तय नहीं हुआ है कि वे कहां से चुनाव लड़ेंगे
Photo: @nirmala.sitharaman FB page
हुब्बली/दक्षिण भारत। केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी ने कहा है कि केंद्रीय मंत्री निर्मला सीतारमण और एस जयशंकर आगामी लोकसभा चुनाव लड़ेंगे।
उन्होंने कहा, हालांकि, अभी यह तय नहीं हुआ है कि वे कहां से चुनाव लड़ेंगे।निर्मला सीतारमण और एस जयशंकर, मोदी मंत्रिमंडल के सबसे प्रभावशाली मंत्रियों में से एक हैं। वे राज्यसभा के सदस्य हैं।
निर्मला सीतारमण वित्त मंत्री हैं, वहीं एस जयशंकर के पास विदेश मंत्रालय है। उन्होंने लोकसभा चुनाव नहीं लड़ा है।
फोटो: drsjaishankar फेसबुक पेज
प्रह्लाद जोशी ने संवाददाताओं से बातचीत के दौरान कहा कि यह मीडिया में आ रहा है। कमोबेश यह तय है कि वे (निर्मला सीतारमण और जयशंकर) लोकसभा चुनाव लड़ेंगे। अभी यह तय नहीं हुआ है कि कहां से लड़ेंगे, चाहे वह कर्नाटक हो या कोई अन्य राज्य।
इस सवाल पर कि क्या ये नेता बेंगलूरु से चुनाव लड़ेंगे, जोशी ने कहा, 'मैं कैसे जवाब दे सकता हूं, जब कुछ भी तय नहीं हुआ है?'