राजस्थान: अजमेर में साबरमती-आगरा सुपरफास्ट ट्रेन के 4 डिब्बे पटरी से उतरे
देर रात करीब एक बजे हुई इस घटना में किसी की जान जाने की खबर नहीं है
एक्सप्रेस ट्रेन आगरा की ओर जा रही थी
नई दिल्ली/अजमेर/दक्षिण भारत। साबरमती-आगरा सुपरफास्ट ट्रेन के चार डिब्बे सोमवार सुबह अजमेर स्टेशन के पास पटरी से उतर गए। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि देर रात करीब एक बजे हुई इस घटना में किसी की जान जाने की खबर नहीं है। उन्होंने बताया कि एक्सप्रेस ट्रेन आगरा की ओर जा रही थी।उत्तर पश्चिम रेलवे (एनडब्ल्यूआर) जोन के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी शशि किरण ने मीडिया को बताया, 'यह घटना तब हुई, जब ट्रेन अजमेर स्टेशन को पार कर गई और मदार स्टेशन पहुंचने वाली थी। पटरी से उतरने का कारण अभी तक पता नहीं चला है।'
#WATCH | Rajasthan: BJP Ajmer MP Bhagirath Choudhary visits the site where 4 coaches of the Sabarmati-Agra superfast train derailed, earlier today. pic.twitter.com/Evtz6tYQ7L
— ANI (@ANI) March 18, 2024
उन्होंने कहा कि किसी के घायल या हताहत होने की सूचना नहीं है। दिल्ली की ओर अप/डाउन दिशा में ट्रेनों की आवाजाही शुरू हो चुकी है। हम उत्तर प्रदेश की ओर भी सेवाएं शुरू करने वाले हैं।
एनडब्ल्यूआर ने अजमेर स्टेशन पर एक हेल्पडेस्क स्थापित किया है। ट्रेन में यात्रा करने वाले यात्रियों के रिश्तेदारों के लिए हेल्पलाइन नंबर- 0145-2429642 भी जारी किया है। छह ट्रेनें रद्द कर दी गई हैं और दो ट्रेनों को अन्य मार्गों पर डायवर्ट किया गया है।