विधायक का दावा- मोदी सरकार में शामिल होंगे उद्धव ठाकरे!

कहा- लोकसभा चुनाव परिणाम आने के 15 दिन बाद मोदी सरकार में शामिल हो जाएंगे ठाकरे

विधायक का दावा- मोदी सरकार में शामिल होंगे उद्धव ठाकरे!

Photo: UddhavBalasahebThackeray FB page

अमरावती/दक्षिण भारत। अमरावती के विधायक रवि राणा ने दावा किया है कि शिवसेना (यूबीटी) प्रमुख और महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे मंगलवार को लोकसभा चुनाव परिणाम आने के 15 दिन बाद मोदी सरकार में शामिल हो जाएंगे।

Dakshin Bharat at Google News
अमरावती से मौजूदा सांसद रवि राणा की पत्नी नवनीत राणा ने इस बार सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी के टिकट पर इस सीट से लोकसभा चुनाव लड़ा है।

साल 2019 में नवनीत राणा ने अमरावती से निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में लोकसभा चुनाव जीता था।

अमरावती जिले के बडनेरा से विधायक ने यहां संवाददाताओं से कहा कि वे जानते हैं कि उद्धव ठाकरे और शिवसेना (यूबीटी) नेता संजय राउत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बारे में किस तरह बोल रहे हैं।

रवि राणा ने दावा किया कि मैं पूरे विश्वास के साथ कह सकता हूं कि मोदी के दोबारा प्रधानमंत्री बनने के 15 दिन बाद उद्धव ठाकरे मोदी सरकार में और मोदी के साथ नजर आएंगे, क्योंकि आने वाला दौर मोदी का है और उद्धव ठाकरे यह जानते हैं।

युवा स्वाभिमान पार्टी के विधायक ने कहा कि राज्य में विपक्षी महा विकास अघाड़ी (एमवीए) के नेताओं को रक्तचाप की दवाइयां और डॉक्टर अपने साथ रखने चाहिएं, क्योंकि 4 जून को मतगणना के दिन उनमें से कई बीमार पड़ जाएंगे।
   
एमवीए में शिवसेना (यूबीटी), कांग्रेस और शरद पवार के नेतृत्व वाली एनसीपी (एसपी) शामिल हैं।

विधायक ने विश्वास जताया कि उनकी पत्नी नवनीत राणा अमरावती लोकसभा सीट से दो लाख से अधिक मतों के अंतर से जीत हासिल करेंगी।

उन्होंने कहा कि नवनीत राणा दोबारा सांसद बनेंगी, क्योंकि समाज के सभी वर्गों ने उन्हें बड़ी संख्या में वोट दिया है।

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download