इस बार ओडिशा में नहीं चला नवीन पटनायक का जादू

लोकसभा चुनाव में बीजद का सिर्फ एक उम्मीदवार बढ़त बनाए हुए है

इस बार ओडिशा में नहीं चला नवीन पटनायक का जादू

Photo: Naveen.odisha FB page

भुवनेश्वर/दक्षिण भारत। ओडिशा में इस बार लोकसभा और विधानसभा चुनावों में बीजद प्रमुख एवं मुख्यमंत्री नवीन पटनायक का जादू नहीं चला। राज्य में पार्टी का प्रदर्शन कमजोर रहा है।

Dakshin Bharat at Google News
लोकसभा चुनाव में बीजद का सिर्फ एक उम्मीदवार बढ़त बनाए हुए है, जबकि भाजपा उम्मीदवार 19 पर आगे चले रहे हैं। एक सीट पर कांग्रेस उम्मीदवार की बढ़त है। 

चुनाव आयोग द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, ओडिशा में जाजपुर से बीजद की सरमिष्ठा सेठी 248787 वोट लेकर 9982 की बढ़त से आगे हैं। दूसरे स्थान पर भाजपा के रवीन्द्र नारायण बेहरा हैं, जिन्हें 238805 वोट मिल चुके हैं।

कोरापुट लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस के सप्तगिरि शंकर उलाका 54593 वोटों की बढ़त बनाए हुए हैं। उन्हें 229301 वोट मिल चुके हैं। दूसरे स्थान पर बीजद उम्मीदवार कौशल्या हिकाका हैं।

ओडिशा में पुरी लोकसभा सीट पर सबकी निगाहें हैं, जहां से भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा मैदान में हैं। वे 450092 वोट लेकर आगे चल रहे हैं। उन्होंने 77227 वोटों की बढ़त बना रखी है। 

विधानसभा चुनावों की बात करें तो भाजपा 80 सीटों पर आगे है। वहीं, बीजद ने 50 सीटों पर बढ़त बना रखी है। 15 सीटों पर कांग्रेस आगे है। इसी तरह एक सीट पर सीपीआई (एम) और एक सीट पर निर्दलीय उम्मीदवार आगे हैं।

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download

Latest News

केजीएफ पहुंची तेरापंथी महासभा संगठन यात्रा केजीएफ पहुंची तेरापंथी महासभा संगठन यात्रा
हेंद्र दक ने सभा के वैधानिक एवं संवैधानिक नियमों से अवगत कराया
बेंगलूरु: दो दिवसीय 'श्री उत्सव' प्रदर्शनी का उल्लासपूर्ण वातावरण में हुआ आगाज
प्रवासी भारतीय दिवस: प्रधानमंत्री 8 जनवरी को और राष्ट्रपति 9 जनवरी को भुवनेश्वर पहुंचेंगे
कांग्रेस नेता का दावा- दिल्ली चुनाव में 'आप' की सीटें सिंगल डिजिट में आएंगी
डेटिंग ऐप पर फर्जी फोटो लगाकर 700 से ज्यादा महिलाओं को ठगा!
दिल्ली: विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा ने जारी की उम्मीदवारों की पहली सूची
बेंगलूरु: 'अग्रवाल ट्रेड फेयर' को लेकर उद्योग व व्यापार जगत में विशेष उत्साह