सीबीआई ने लालू यादव से जुड़े जमीन घोटाले में अंतिम आरोप-पत्र दाखिल किया

विशेष अदालत 6 जुलाई को रिपोर्ट पर विचार करेगी

सीबीआई ने लालू यादव से जुड़े जमीन घोटाले में अंतिम आरोप-पत्र दाखिल किया

Photo: laluprasadrjd FB page

नई दिल्ली/दक्षिण भारत। सीबीआई ने पूर्व रेल मंत्री लालू प्रसाद यादव और उनके परिवार के सदस्यों से कथित रूप से जुड़े नौकरी के लिए जमीन घोटाले के संबंध में शुक्रवार को अपना अंतिम आरोप-पत्र दायर किया।

Dakshin Bharat at Google News
पीटीआई की एक रिपोर्ट के अनुसार, विशेष अदालत में सीबीआई द्वारा प्रस्तुत अंतिम रिपोर्ट में उन सभी रेलवे जोन को शामिल किया गया है, जहां लालू प्रसाद के परिवार के सदस्यों द्वारा कथित तौर पर ली गई जमीन के बदले में भर्ती की गई थी।

बताया गया कि विशेष अदालत 6 जुलाई को रिपोर्ट पर विचार करेगी।

एक अधिकारी ने बताया कि जांच के दौरान पाया गया कि आरोपियों ने रेलवे अधिकारियों के साथ मिलकर साजिश रची और जमीन के बदले में अपने या अपने करीबी रिश्तेदारों के नाम पर लोगों को 'विकल्प' के तौर पर नियुक्त किया। यह जमीन मौजूदा सर्किल रेट से कम और बाजार भाव से काफी कम कीमत पर हासिल की गई।

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download