सीबीआई ने लालू यादव से जुड़े जमीन घोटाले में अंतिम आरोप-पत्र दाखिल किया
विशेष अदालत 6 जुलाई को रिपोर्ट पर विचार करेगी
Photo: laluprasadrjd FB page
नई दिल्ली/दक्षिण भारत। सीबीआई ने पूर्व रेल मंत्री लालू प्रसाद यादव और उनके परिवार के सदस्यों से कथित रूप से जुड़े नौकरी के लिए जमीन घोटाले के संबंध में शुक्रवार को अपना अंतिम आरोप-पत्र दायर किया।
पीटीआई की एक रिपोर्ट के अनुसार, विशेष अदालत में सीबीआई द्वारा प्रस्तुत अंतिम रिपोर्ट में उन सभी रेलवे जोन को शामिल किया गया है, जहां लालू प्रसाद के परिवार के सदस्यों द्वारा कथित तौर पर ली गई जमीन के बदले में भर्ती की गई थी।बताया गया कि विशेष अदालत 6 जुलाई को रिपोर्ट पर विचार करेगी।
Land for Job CBI case: The CBI has filed a conclusive charge sheet against Lalu Prasad Yadav and other accused in the case. This charge sheet has been filed against 78 accused including 38 candidates and other persons. CBI informed the court that the sanction of competent…
— ANI (@ANI) June 7, 2024
एक अधिकारी ने बताया कि जांच के दौरान पाया गया कि आरोपियों ने रेलवे अधिकारियों के साथ मिलकर साजिश रची और जमीन के बदले में अपने या अपने करीबी रिश्तेदारों के नाम पर लोगों को 'विकल्प' के तौर पर नियुक्त किया। यह जमीन मौजूदा सर्किल रेट से कम और बाजार भाव से काफी कम कीमत पर हासिल की गई।