अमेरिका: चुनावी रैली में गोलीबारी से घायल हुए ट्रंप
सीक्रेट सर्विस के एक सदस्य ने पुरुष हमलावर को गोली मारकर ढेर कर दिया
Photo: DonaldTrump FB page
शिकागो/दक्षिण भारत। अमेरिका के पेंसिल्वेनिया में पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की रैली में कई गोलियां चलने की आवाजें सुनी गईं। इसके बाद ट्रंप को अमेरिकी सीक्रेट सर्विस द्वारा एक वाहन तक ले जाया गया।
पता चला कि पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति की हत्या के प्रयास के दौरान उनके कान में गोली लगने से वे घायल हो गए। हालांकि इसके बाद सीक्रेट सर्विस के एक सदस्य ने पुरुष हमलावर को गोली मारकर ढेर कर दिया।अमेरिकी सीक्रेट सर्विस ने बताया कि 78 वर्षीय ट्रंप के दाहिने कान के ऊपरी हिस्से में गोली लगी, जब शनिवार को बटलर में रैली स्थल के बाहर एक ऊंचे स्थान से संदिग्ध शूटर ने मंच की ओर कई गोलियां चलाईं।
हमलावर ने रैली में एक व्यक्ति की हत्या कर दी। दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।
#WATCH | Gunfire at Donald Trump's rally in Butler, Pennsylvania (USA). He was escorted to a vehicle by the US Secret Service
— ANI (@ANI) July 13, 2024
"The former President is safe and further information will be released when available' says the US Secret Service.
(Source - Reuters) pic.twitter.com/289Z7ZzxpX
सीक्रेट सर्विस के अनुसार, डोनाल्ड ट्रंप सुरक्षित हैं। पेंसिल्वेनिया में पूर्व राष्ट्रपति के साथ हुई इस घटना के बाद उनके आसपास सुरक्षा कड़ी कर दी गई है।
उक्त घटना से अमेरिका में सनसनी फैल गई। ट्रंप समर्थकों में गहरा रोष है। उन्होंने सुरक्षा को लेकर स्थानीय प्रशासन पर सवाल उठाए हैं।
अमेरिकी सीक्रेट सर्विस के संचार प्रमुख एंथनी गुग्लिल्मी ने बताया कि 13 जुलाई की शाम को पेंसिल्वेनिया में ट्रंप की रैली में यह घटना हुई।
उन्होंने कहा कि सीक्रेट सर्विस ने सुरक्षात्मक उपाय लागू किए हैं और पूर्व राष्ट्रपति सुरक्षित हैं। अब यह एक सक्रिय सीक्रेट सर्विस जांच है और आगे की जानकारी उपलब्ध होने पर जारी की जाएगी।