... तो यहां से मिली हानिया पर हमले की हरी झंडी! ईरान के खुफिया मंत्री का बड़ा दावा
इस्माइल हानिया की हत्या से ईरान में है गहरा आक्रोश
Photo: @khamenei_ir X account
तेहरान/दक्षिण भारत। ईरान के खुफिया मंत्री एस्माईल खातिब का कहना है कि तेहरान में हमास नेता इस्माइल हानिया की हत्या इज़राइल को अमेरिका की हरी झंडी से की गई थी।
एक संदेश जारी करते हुए ईरानी खुफिया मंत्री ने हमास के राजनीतिक ब्यूरो के प्रमुख इस्माइल हानिया की हत्या पर संवेदना व्यक्त की।उन्होंने कहा कि इस्माइल हानिया की कायरतापूर्ण हत्या हुई। उसे संयुक्त राज्य अमेरिका की हरी झंडी से इज़राइल द्वारा मार डाला गया। इसने एक बार फिर ज़ायोनी शासन की बर्बर प्रकृति को उजागर किया है।
उन्होंने कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण तबाही इस शासन के पतन का संकेत है।
आईआरजीसी द्वारा जारी एक बयान के अनुसार, तेहरान में आवास को निशाना बनाकर किए गए हमले में इस्माइल हानिया और उसके एक अंगरक्षक की मौत हुई।
बयान में कहा गया है कि संवेदना के साथ ... बुधवार सुबह तेहरान में इस्लामी प्रतिरोध हमास के राजनीतिक कार्यालय के प्रमुख डॉ. इस्माइल हानिया के आवास पर हमला किया गया। इस घटना के बाद उसकी और उसके एक अंगरक्षक की मौत हो गई।
घटना की जांच जारी है।