मराठा एलआईआरसी ने उत्साह के साथ मनाया रक्षाबंधन
जवानों व अधिकारियों ने नागरिकों को सभी खतरों से सुरक्षित रखने की शपथ भी ली
By News Desk
On
ऐसे त्योहारों को मनाकर सेना एकता की भावना को बढ़ावा देती है
बेंगलूरु/दक्षिण भारत। परंपरा और सौहार्द का शानदार प्रदर्शन करते हुए मराठा एलआईआरसी के सभी अधिकारियों व जवानों ने रक्षाबंधन का त्योहार बड़े उत्साह के साथ मनाया।
इस अवसर पर 200 से अधिक स्कूली बच्चियां, परिवारों और विभिन्न गैर-सरकारी संगठनों से महिलाएं अग्निवीरों और मराठा एलआईआरसी के तैनात सैनिकों को राखी बांधने के लिए आईं। उन्होंने विनम्रता के साथ उनकी राखियां स्वीकार कीं।जवानों व अधिकारियों ने मातृभूमि की सेवा करने तथा देश की सीमाओं और नागरिकों को सभी आंतरिक और बाह्य खतरों से सुरक्षित रखने की शपथ भी ली।
मराठा एलआईआरसी द्वारा रक्षाबंधन का उत्सव मनाना सांस्कृतिक परंपराओं को बनाए रखने और उन्हें बढ़ावा देने के प्रति भारतीय सेना की प्रतिबद्धता को जाहिर करता है। ऐसे त्योहारों को मनाकर सेना अपने जवानों व अधिकारियों और नागरिकों के बीच एकता की भावना को बढ़ावा देती है।