'ऑपरेशन कमल' से कर्नाटक सरकार को अस्थिर करने की हो रही कोशिश: कांग्रेस विधायक का दावा
उन्होंने कहा कि विधायकों को 100 करोड़ रु. की पेशकश हो रही है
Photo: IndianNationalCongress FB Page
मांड्या/दक्षिण भारत। विपक्षी भाजपा पर कर्नाटक में सिद्दरामैया नीत सरकार को अस्थिर करने के लिए 'ऑपरेशन कमल' चलाने का आरोप लगाते हुए सत्तारूढ़ पार्टी के एक विधायक ने रविवार को दावा किया कि कांग्रेस विधायकों को 100 करोड़ रुपए की पेशकश कर लुभाने का प्रयास किया जा रहा है।
मांड्या से कांग्रेस विधायक रविकुमार गौड़ा ने आरोप लगाया कि यद्यपि भाजपा, विधायकों को प्रलोभन देकर सरकार को अस्थिर करने का प्रयास कर रही है, लेकिन कोई भी विधायक इसके झांसे में नहीं आएगा और सरकार स्थिर एवं मजबूत है।'ऑपरेशन कमल' भाजपा द्वारा अपनी सरकार बनाने और उसकी स्थिरता सुनिश्चित करने के लिए विरोधी पार्टी के विधायकों को दलबदल कराने के कथित प्रयास को कहा जाता है।
देवगौड़ा ने एक संवाददाता के सवाल के जवाब में कहा, 'मैं आज भी कह रहा हूं कि उन्होंने (भाजपा ने) अब 50 करोड़ रुपए की पेशकश को बढ़ाकर 100 करोड़ रुपए कर दिया है। परसों किसी ने फोन करके कहा था कि 50 विधायकों को खरीदने के लिए सौ करोड़ रुपए तैयार हैं। भाजपा के लोग 50 करोड़ रुपए से 100 करोड़ रुपये पर पहुंच गए हैं।'
उन्होंने कहा, 'किसी ने मुझे फोन किया था, मैंने उससे कहा कि वह 100 करोड़ रुपए अपने पास रख ले, मैंने ईडी से शिकायत करने के बारे में सोचा।'
उन्होंने कहा, 'हर दिन वे (भाजपा) हमारी सरकार को गिराने की योजना बना रहे हैं, 50 करोड़ रुपए से अब वे 100 करोड़ रुपए की पेशकश पर आ गए हैं, लेकिन हमारी सरकार स्थिर है, मुख्यमंत्री भी मजबूत हैं।'
इससे पहले पिछले साल अक्टूबर में भी गौड़ा ने दावा किया था कि एक टीम कांग्रेस विधायकों को 50 करोड़ रुपए और मंत्री पद का लालच देकर लुभाने की कोशिश कर रही है। उन्होंने कहा था कि चार विधायकों से संपर्क किया गया है और इस दावे के समर्थन में सबूत भी मौजूद हैं।