सैमसंग ने ज्यादा क्षमता वाली 10 एआई वॉशिंग मशीनों की नई रेंज लॉन्च की
कीमत 52,990 रुपए से शुरू होगी
(बाएं से दाएं) सैमसंग की नई बेस्पोक एआई वॉशिंग मशीन के लॉन्च के अवसर पर मौजूद सैमसंग इंडिया के डिजिटल अप्लायंसेज के वरिष्ठ निदेशक सौरभ बैशाखिया, सैमसंग साउथवेस्ट एशिया के सीईओ एवं एमडी जेबी पार्क, सैमसंग साउथवेस्ट एशिया के कॉर्पोरेट वीपी रिचर्ड ओ।
बेंगलूरु/दक्षिण भारत। मशहूर इलेक्ट्रॉनिक्स ब्रांड सैमसंग ने बड़े आकार की 10 फ्रंट लोड वॉशिंग मशीनों की नई रेंज लॉन्च की है। एआई से लैस ये मशीनें कई सुविधाओं के साथ कपड़े धोने के काम को बहुत आसान बना देंगी।
ये नई, बड़ी वॉशिंग मशीनें 12 किलोग्राम के आकार में हैं, जिससे उपभोक्ता एक बार में ज्यादा भार वाले कपड़े धो सकते हैं। इनमें कंबल, पर्दों और साड़ियों आदि की धुलाई में आसानी होगी।सैमसंग इंडिया की नई 12 किलोग्राम एआई वॉशिंग मशीनों की रेंज की कीमत 52,990 रुपए से शुरू होगी। ये आधुनिक वॉशिंग मशीनें फ्लैट ग्लास डोर के साथ बेस्पोक डिजाइन और एआई वॉश, एआई एनर्जी मोड, एआई कंट्रोल और एआई इकोबबल जैसी उन्नत एआई सुविधाओं से युक्त हैं।
सैमसंग इंडिया के डिजिटल अप्लायंसेज के वरिष्ठ निदेशक सौरभ बैशाखिया ने कहा, 'भारतीय उपभोक्ता नए युग के डिजिटल उपकरणों की तलाश में हैं, जो न्यूनतम प्रयास के साथ सर्वोत्तम धुलाई प्रदर्शन करते हैं। साथ ही ऊर्जा और समय की बचत भी करते हैं।'
उन्होंने कहा, 'हमारी नई 12 किलोग्राम एआई-संचालित वॉशिंग मशीनें उपभोक्ताओं को एक बार में अधिक कपड़े धोने में सक्षम बनाती हैं, जिससे उन्हें समय बचाने में मदद मिलेगी।'
सौरभ बैशाखिया ने कहा, 'फ्रंट-लोड बेस्पोक एआई वॉशिंग मशीनों की नई रेंज सुविधाजनक और प्रभावी धुलाई सुविधा उपलब्ध करवाकर अपनी अलग पहचान बनाती है।'
उन्होंने कहा, 'प्रीमियम बेस्पोक एआई वॉशिंग मशीन रेंज के साथ हमारा लक्ष्य उन उपभोक्ताओं की जरूरतों को पूरा करना है, जो प्रदर्शन, सुविधा और स्टाइल को महत्त्व देते हैं तथा ऊंची क्षमता वाली वॉशिंग मशीन सेगमेंट में अग्रणी बनना चाहते हैं।'
इन मशीनों में एआई ऊर्जा मोड के कारण 70 प्रतिशत तक ऊर्जा की बचत होती है, जिससे उपभोक्ताओं का बिजली बिल कम आएगा। ये वॉशिंग मशीनें सैमसंग के आधिकारिक ऑनलाइन स्टोर सैमसंग.कॉम, सैमसंग शॉप ऐप, रिटेल स्टोर और अन्य ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध होंगी।