डेंगू से बचने के लिए युवाओं ने चलाया जागरूकता अभियान

डेंगू की रोकथाम का किया आह्वान

डेंगू से बचने के लिए युवाओं ने चलाया जागरूकता अभियान

युवाओं ने लोगों से आग्रह किया कि वे सफाई का खास ध्यान रखें

बेंगलूरु/दक्षिण भारत। यहां माउंट कार्मेल कॉलेज के विद्यार्थियों की एक टीम ने वेंकटेशपुरम में डेंगू जागरूकता अभियान चलाया। इसका मकसद स्थानीय लोगों को मच्छर जनित बीमारियों की रोकथाम के बारे में जागरूक करना था। 

Dakshin Bharat at Google News
टीम ने घर-घर जाकर सर्वेक्षण किया और मच्छरों के पनपने की जगहों और उनसे बचने के उपायों के बारे में जानकारी दी। टीम ने मच्छर जनित बीमारियों से सुरक्षित रहने को लेकर लोगों के साथ महत्त्वपूर्ण जानकारी साझा की।

इस अभियान में युवाओं ने लोगों से आग्रह किया कि मच्छर न पनपें, इसके लिए वे सफाई का खास ध्यान रखें। मच्छरों से सुरक्षित रखने वाली सामग्री का उपयोग करें तथा डेंगू के लक्षण दिखाई दें तो तुरंत चिकित्सा सहायता लें। 

इस अभियान का मकसद डेंगू से बचने के लिए की गईं तैयारियों की जानकारी लेना भी था। यह पहल सामाजिक जिम्मेदारी और सार्वजनिक स्वास्थ्य शिक्षा के प्रति कॉलेज की बड़ी प्रतिबद्धता का हिस्सा है।

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download