उप्र में ट्रेन पलटाने की साजिश नाकाम, पटरियों पर रखा था यह सामान

चालक ने सूझबूझ दिखाई और आपातकालीन ब्रेक लगा दिए

उप्र में ट्रेन पलटाने की साजिश नाकाम, पटरियों पर रखा था यह सामान

सांकेतिक चित्र

कानपुर/दक्षिण भारत। उत्तर प्रदेश में एक बार फिर ट्रेन पलटाने की कोशिश का पर्दाफाश हुआ है। इस बार मालगाड़ी के सामने पटरियों पर गैस सिलेंडर रखा गया। चालक की सूझबूझ से हादसा टल गया है।

Dakshin Bharat at Google News
जानकारी के अनुसार, यह मालगाड़ी उत्तर प्रदेश के कानपुर से प्रयागराज की ओर जा रही थी। सुबह लगभग 5:50 बजे प्रेमपुर स्टेशन पर पटरियों पर एक गैस सिलेंडर रखा हुआ था। इसके बाद चालक ने सूझबूझ दिखाई और आपातकालीन ब्रेक लगा दिए।

इससे मालगाड़ी रुक गई और हादसा टल गया। हालांकि पटरियों पर विस्फोटक और अवरोधक सामग्री रखकर ट्रेन को नुकसान पहुंचाने की ऐसी कोशिशें किसी बड़ी साजिश की ओर संकेत करती हैं। 

रेलवे आईओडब्ल्यू (कार्य निरीक्षक), सुरक्षा व अन्य टीमों ने सिलेंडर की जांच की और उसे पटरियों से हटाया।

उत्तर मध्य रेलवे के सीपीआरओ ने बताया कि जांच करने पर पता चला कि 5 लीटर का सिलेंडर खाली था। मामले की जांच के निर्देश दे दिए गए हैं।

पिछले दिनों कानपुर जिले में ही कालिंदी एक्सप्रेस के मार्ग में रसोई गैस सिलेंडर रखा मिला था। उसके साथ पेट्रोल से भरी बोतल, माचिस और ज्वलनशील चीजें रखी हुई थीं। अजमेर जिले में मालगाड़ी को पटरी से उतारने के लिए सीमेंट के ब्लॉक रखे गए थे।

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download