हरियाणा में कांग्रेस की सरकार 'कट, कमीशन और करप्शन' से चलती थी: शाह

केंद्रीय गृह मंत्री ने हरियाणा के रेवाड़ी में भाजपा की चुनावी जनसभा को संबोधित​ किया

हरियाणा में कांग्रेस की सरकार 'कट, कमीशन और करप्शन' से चलती थी: शाह

Photo: @BJP4India X account

रेवाड़ी/दक्षिण भारत। केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने शुक्रवार को हरियाणा के रेवाड़ी में भाजपा की चुनावी जनसभा को संबोधित​ किया। उन्होंने कहा कि यह बलिदान व वीरता, ज्ञान, अध्यात्म और गीता की भूमि है। हरियाणा शक्ति और समृद्धि की भूमि है। आज देश की सीमाएं सुरक्षित हैं, जम्मू-कश्मीर सुरक्षित है तो इसमें हरियाणा के जवानों का बलिदान, वीरता और शौर्य शामिल है।

Dakshin Bharat at Google News
शाह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने साल 2014 में चुनाव प्रचार की शुरुआत हरियाणा से की थी और वादा किया था कि 40 वर्षों से हमारे सेना के जवानों द्वारा की जा रही वन रैंक-वन पेंशन की मांग को पूरा करेंगे। 

उन्होंने कहा कि 40 वर्षों तक कांग्रेस वन रैंक-वन पेंशन लागू नहीं कर पाई। आपने मोदी को सेवा का मौका दिया और उन्होंने वन रैंक-वन पेंशन को लागू किया। एक महीने पहले वन रैंक-वन पेंशन का तीसरा वर्जन भी लागू कर दिया गया है।

शाह ने कहा कि हरियाणा में कांग्रेस की सरकार थी, जो कट, कमीशन और करप्शन से चलती थी। डीलर, दलाल और दामादों का राज चलता था। भाजपा सरकार में न डीलर बचे, न ही दलाल बचे, दामाद का तो सवाल ही नहीं है।

शाह ने कहा कि कर्नाटक और तेलंगाना में आपकी सरकार है, एमएसपी पर कितनी फसलें खरीदते हैं, बताइए जरा! अरे हुड्डा साहब! आपकी सरकार को किसान 2 रुपए मुआवजे वाली सरकार कहते थे, क्योंकि आपके समय में बर्बाद फसल के लिए दो-दो रुपए के चेक भेजे जाते थे।

शाह ने कहा कि राहुल गांधी को अभी किसी एनजीओ ने पकड़ा दिया कि एमएसपी बोलने से वोट मिल जाएंगे। राहुल बाबा, एमएसपी का फुलफॉर्म मालूम है आपको? खरीफ और रबी की फसल कौनसी है, क्या आपको मालूम है? देशभर में कांग्रेस की जो सरकारें चल रही हैं, एमएसपी के नाम पर किसानों से झूठ बोलना बंद कीजिए। 

शाह ने कहा कि हरियाणा की भाजपा सरकार किसानों से 24 फसलें एमएसपी पर खरीद रही है। हरियाणा में कांग्रेस के नेता एक बार बता दें कि देश में आपकी कौनसी सरकार एमएसपी पर 24 फसलें खरीदती है?

जम्मू-कश्मीर में जाकर ये कहते हैं कि हम सभी आतंकियों और पत्थरबाजों को छोड़ देंगे। 40 हजार लोग जम्मू-कश्मीर में मारे गए, सेना के जवान शहीद हो गए और आप कहते हैं कि आप उन्हें छोड़ देंगे! अरे राहुल बाबा! हिम्मत है तो हरियाणा में आकर वही भाषण दीजिए।

शाह ने कहा कि राहुल बाबा, विदेश जाकर कहते हैं कि हम एसटी-एससी-ओबीसी समुदाय का आरक्षण समाप्त कर देंगे। ये हम पर आरोप लगाते थे कि आरक्षण समाप्त करने वाले हैं और ​अमेरिका जाकर अंग्रेजी में बोलकर आए कि आरक्षण समाप्त कर देंगे। राहुल बाबा, कैसे समाप्त कर देंगे? सरकार हमारी है और मैं कह देता हूं कि जब तक संसद में भाजपा का एक भी सांसद है, तब तक आप आरक्षण समाप्त नहीं कर सकते हैं।

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download