रतन टाटा अस्पताल में भर्ती, सेहत को लेकर आया बड़ा बयान

टाटा ने कहा, 'मैं चिकित्सा जांच करवा रहा हूं' 

रतन टाटा अस्पताल में भर्ती, सेहत को लेकर आया बड़ा बयान

Photo: ratantata Instagram account

मुंबई/दक्षिण भारत। मशहूर उद्योगपति और टाटा संस के पूर्व चेयरमैन रतन टाटा (86) को मुंबई के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, रतन टाटा को रविवार देर रात करीब 12.30- एक बजे अस्पताल ले जाया गया था। 

Dakshin Bharat at Google News
यह भी कहा जा रहा है कि उनका रक्तचाप काफी गिर गया था। उन्हें आईसीयू में भर्ती कराया गया, जहां हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ. शाहरुख अस्पी गोलवाला के नेतृत्व में चिकित्सा विशेषज्ञों की एक टीम उनकी स्थिति पर नजर रख रही है।

रतन टाटा की सेहत के बारे में सोशल मीडिया पर कई दावे किए जा रहे हैं। हालांकि टाटा ने अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट पर इनका खंडन किया है। 

उन्होंने कहा, 'मेरे बारे में सोचने के लिए धन्यवाद। मैं अपने स्वास्थ्य के संबंध में हाल ही में प्रसारित अफवाहों से अवगत हूं और सभी को आश्वस्त करना चाहता हूं कि ये दावे निराधार हैं।'

रतन टाटा ने कहा, 'मैं वर्तमान में अपनी आयु और संबंधित चिकित्सा स्थितियों के कारण चिकित्सा जांच करवा रहा हूं।' 

उन्होंने कहा, 'चिंता की कोई बात नहीं है। मैं पूरी तरह से स्वस्थ हूं और जनता एवं मीडिया से अनुरोध करता हूं कि वे गलत सूचना फैलाने से बचें।'

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download

Latest News