हिसार से सावित्री जिंदल जीत की ओर अग्रसर

भाजपा उम्मीदवार डॉ. कमल गुप्ता तीसरे स्थान पर हैं

हिसार से सावित्री जिंदल जीत की ओर अग्रसर

Photo: @SavitriJindal X account

चंडीगढ़/दक्षिण भारत। भारत की सबसे अमीर महिला सावित्री जिंदल हरियाणा विधानसभा चुनाव की मतगणना में जीत की ओर अग्रसर हैं। उन्होंने 18941 वोटों के अंतर से बढ़त बना रखी है। निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर हिसार से मैदान में उतरीं सावित्री जिंदल को अब तक 49231 वोट मिल चुके हैं।

Dakshin Bharat at Google News
दूसरी ओर, कांग्रेस के रामनिवास अब तक 30290 वोट ले चुके हैं। वे दूसरे स्थान पर चल रहे हैं। भाजपा उम्मीदवार डॉ. कमल गुप्ता को अब तक सिर्फ 17385 वोट मिले हैं। वे चुनावी दौड़ में तीसरे स्थान पर हैं।

बता दें कि हिसार विधानसभा सीट से 21 उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। यहां निर्दलीय उम्मीदवार गौतम सरदाना को 6831 वोट मिले हैं, जबकि आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार संजय सातरोड़िया के खाते में सिर्फ 2001 आए हैं।

यहां इंडियन नेशनल लोकदल भी कोई खास असर नहीं छोड़ पाई। उसके उम्मीदवार श्याम लाल अब तक 550 के आंकड़े को नहीं छू सके हैं। जननायक जनता पार्टी का प्रदर्शन भी दमदार नहीं रहा। उसके उम्मीदवार रविंदर रवि आहूजा को अब तक 439 वोट मिले हैं।

हिसार से सबसे कम वोट निर्दलीय अजय सैनी को (40) मिले हैं। वहीं, 421 मतदाताओं ने नोटा पर भरोसा जताया है। इस सीट पर भी कई उम्मीदवारों से ज्यादा वोट नोटा को मिले हैं।

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download