पाकिस्तान: पुलिस वैन को निशाना बनाकर किया धमाका, 7 की मौत

17 अन्य घायल हो गए हैं

पाकिस्तान: पुलिस वैन को निशाना बनाकर किया धमाका, 7 की मौत

Photo: PixaBay

क्वेटा/दक्षिण भारत। पाकिस्तान में बलोचिस्तान के मस्तुंग जिले में शुक्रवार सुबह हुए धमाके में पांच बच्चों और एक पुलिसकर्मी सहित सात लोगों की मौत हो गई, जबकि 17 अन्य घायल हो गए।

Dakshin Bharat at Google News
कलात डिवीजन के आयुक्त नईम बाजई ने बताया, 'अब तक पांच स्कूली छात्रों सहित सात लोगों की मौत हो गई और 17 अन्य घायल हो गए हैं।'

उन्होंने बताया कि धमाका सुबह करीब 8:35 बजे मस्तुंग सिविल अस्पताल के पास हुआ। ऐसा लगता है कि मोटरसाइकिल पर लगी आईईडी को पुलिस वैन के पास धमाका करके उड़ा दिया गया।

घायलों का इलाज नवाब गौस बख्श रायसानी मेमोरियल अस्पताल और मस्तुंग जिला मुख्यालय अस्पताल में किया जा रहा है, जिनमें से 11 को बाद में क्वेटा ट्रॉमा सेंटर (क्यूटीसी) में स्थानांतरित कर दिया गया।

क्यूटीसी के प्रबंध निदेशक अरबाब कामरान द्वारा जारी मरीजों की सूची के अनुसार, 'क्वेटा में स्थानांतरित किए गए लोगों में एक पांच वर्षीय लड़की और एक लड़का शामिल है। उनमें से पांच की हालत गंभीर बताई गई है।'

इससे पहले, मस्तुंग जिला पुलिस अधिकारी (डीपीओ) मियांदाद उमरानी ने बताया कि घायलों में चार पुलिसकर्मी भी शामिल हैं।

उन्होंने यह भी बताया कि मृतक बच्चों की उम्र पांच से 10 साल के बीच थी। डीपीओ के अनुसार धमाके के परिणामस्वरूप एक पुलिस वैन और कई ऑटो-रिक्शा क्षतिग्रस्त हो गए।

घटनास्थल से प्राप्त फुटेज में पुलिसकर्मी और अन्य लोग जली हुई पुलिस वैन के पास इकट्ठे दिखाई दे रहे हैं।

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download