भारत कोरोना से जीतेगा, विकास के नए आयाम भी हासिल करेगा: मोदी

भारत कोरोना से जीतेगा, विकास के नए आयाम भी हासिल करेगा: मोदी

भारत कोरोना से जीतेगा, विकास के नए आयाम भी हासिल करेगा: मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी। फोटो स्रोत: भाजपा ट्विटर अकाउंट।

नई दिल्ली/दक्षिण भारत। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस के अवसर पर भारतीय चिकित्सा संघ (आईएमए) की ओर से आयोजित एक समारोह में चिकित्सा जगत से जुड़े लोगों को संबोधित करते हुए भरोसा जताया कि भारत कोरोना वायरस से जीतेगा और विकास के नए आयाम भी हासिल करेगा।

Dakshin Bharat at Google News
प्रधानमंत्री ने कहा कि हमारे डॉक्टरों ने जिस तरह से देश की सेवा की है, वह अपने आप में एक प्रेरणा है। मैं 130 करोड़ भारतीयों के सभी डॉक्टरों का आभार व्यक्त करता हूं। जब देश कोरोना के खिलाफ एक बड़ी लड़ाई लड़ रहा है, डॉक्टरों ने लाखों लोगों की जान बचाई है। कई डॉक्टरों ने अपने अथक प्रयासों में अपना बलिदान भी दिया है। मैं इन सभी आत्माओं को श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं।

प्रधानमंत्री ने कहा कि हमारी सरकार ने स्वास्थ्य सेवा को सर्वोच्च प्राथमिकता दी है। पिछले साल, पहली लहर के दौरान, हमने अपने स्वास्थ्य के बुनियादी ढांचे में सुधार के लिए 15,000 करोड़ रुपए आवंटित किए थे। इस साल स्वास्थ्य सेवा के लिए बजट आवंटन 2 लाख करोड़ रुपए से अधिक है।

प्रधानमंत्री ने कहा कि इतने दशकों में जिस तरह का मेडिकल इंफ्रास्ट्रक्चर देश में तैयार हुआ था, उसकी सीमाएं आप भलीभांति जानते हैं। पहले के समय में मेडिकल इंफ्रास्ट्रक्चर को किस तरह नजरअंदाज किया गया था, उससे भी आप परिचित हैं।

प्रधानमंत्री ने कहा कि इस साल स्वास्थ्य क्षेत्र के लिए बजट का आवंटन दोगुने से भी ज्यादा यानी दो लाख करोड़ रुपए से भी अधिक किया गया। स्वास्थ्य सेवाओं के आधारभूत ढांचे को मजबूत करने के लिए 50 हजार करोड़ रुपए की एक क्रेडिट गारंटी स्कीम लेकर आए हैं, जहां स्वास्थ्य सुविधाओं की कमी है।

प्रधानमंत्री ने कहा कि हमारी सरकार हमारे डॉक्टरों की सुरक्षा के लिए प्रतिबद्ध है। पिछले साल, हम डॉक्टरों के साथ अपराधों के खिलाफ कई प्रावधान लाए थे। हम अपने कोविड योद्धाओं को मुफ्त बीमा कवर भी प्रदान कर रहे हैं।

प्रधानमंत्री ने कहा कि आज देश में तेजी से नए एम्स खोले जा रहे हैं, नए मेडिकल कॉलेज बनाएं जा रहे हैं, आधुनिक हेल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर खड़ा किया जा रहा है। साल 2014 तक देश में केवल 6 एम्स थे, वहीं इन 7 वर्षों में 15 नए एम्स का काम शुरू हुआ। मेडिकल कॉलेज की संख्या भी लगभग डेढ़ गुना बढ़ी है।

प्रधानमंत्री ने कहा कि जब डॉक्टर योग का अध्ययन करते हैं, तो पूरी दुनिया इसे और अधिक गंभीरता से लेती है। क्या आईएमए इन अध्ययनों को मिशन मोड में आगे बढ़ा सकता है? क्या इन साक्ष्य-आधारित अध्ययनों को वैज्ञानिक तरीके से आगे बढ़ाया जा सकता है? क्या योग पर अध्ययन अंतरराष्ट्रीय पत्रिकाओं में प्रकाशित हो सकते हैं?

प्रधानमंत्री ने कहा कि जितनी बड़ी संख्या में आप मरीजों की सेवा और देखभाल कर रहे हैं, उसके हिसाब से पहले से ही दुनिया में सबसे आगे हैं। यह समय ये भी सुनिश्चित करने का है कि आपके काम का, आपके वैज्ञानिक अध्ययन का दुनिया संज्ञान ले और आने वाली पीढ़ी को उसका लाभ भी मिले।

Tags:

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download

Latest News

जर्मनी क्रिसमस बाजार घटना: हमलावर के बारे में दी गई थी चेतावनी, कहां हुई चूक? जर्मनी क्रिसमस बाजार घटना: हमलावर के बारे में दी गई थी चेतावनी, कहां हुई चूक?
मैगडेबर्ग/दक्षिण भारत। जर्मन शहर मैगडेबर्ग में क्रिसमस बाजार में हुई घातक घटना के पीछे संदिग्ध, एक सऊदी नागरिक जिसकी पहचान...
आज का भारत एक नए मिजाज के साथ आगे बढ़ रहा है: मोदी
रूस ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद का स्थायी सदस्य बनने के भारत के प्रयास का समर्थन दोहराया
इमरान के समर्थकों पर आई आफत, 9 मई के दंगों के जिम्मेदार 25 लोगों को सुनाई गई सजा
रूस: कज़ान में कई आवासीय इमारतों पर ड्रोन हमला किया गया
कर्नाटक: कंटेनर ट्रक के कार पर पलटने से 6 लोगों की मौत हुई
क्या मुकेश खन्ना और सोनाक्षी सिन्हा के बीच रुकेगी जुबानी जंग?