हाईप्रोफाइल सेक्स रैकेट का भंडाफोड़

हाईप्रोफाइल सेक्स रैकेट का भंडाफोड़

हैदराबाद। टेलीविजन और फिल्म की दुनिया देखने में जितनी ग्लैमर्स लगती है उसकी असलियत उनती ही भयावह है। अपनी ख्वाहिशों और इच्छाओं को पूरा करने के चक्कर में लोग इतने खो जाते हैं, कि उन्हें पता ही नहीं चलता वह किस रास्ते पर निकल गए। रविवार की रात हैदराबाद पुलिस ने सेक्स रैकेट चलाने के हाई प्रोफाइल रैकेट का भंडाफो़ड किया। यहां के दो होटलों पर की गई छापेमारी के बाद एक बंगाली अभिनेत्री सहित चार लोगों को गिरफ्तार किया है। इनमें से बंगाल की अभिनेत्री का नाम शुभ्रा चटर्जी है। जबकि उसके साथ एक अन्य हिंदी अभिनेत्री ऋचा सक्सेना के साथ मनीष क़डकिया एवं वेंकटेश्वर राव नाम के तीन अन्य लोगों को भी गिरफ्तार किया गया है। ऋचा सक्सेना कई हिन्दी धारावाहिकों में काम कर चुकी है और शुभ्रा चटर्जी बंगाली फिल्मों और धारावाहिकों मंे नजर आ चुकी है। हैदराबाद के डीसीपी पी राधाकृष्ण राव ने बताया, ’’पॉश बंजारा हिल्स इलाके के फाइव स्टार होटलों में रविवार को छापा मारा गया था। दलाल ने होटल ताज डेक्कन और ताज बंजारा नामक होटलों के दो कमरों को बुक किया था।’’ गिरफ्तार आरोपियांें में शामिल मनीष क़डकिया तेलुगू फिल्मों का कास्टिंग डायरेक्टर और वेंकटेश्वर राव तमिल फिल्मों का कास्टिंग डायरेक्टर है।पुलिस के अनुसार २४ वर्षीया ऋचा ताज डेक्कन के रूम नंबर २८ से और २० वर्षीया शुभ्रा ताज बंजारा के रूम नंबर ४१२ से मिली। गिरोह का मुख्य सरगना और होटल का मैनेजर फरार हो गया है। पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि गुप्त जानकारी के बाद हैदराबाद पुलिस के टास्क फोर्स ने छापा मारा और सभी को आपत्तिजनक स्थिति में गिरफ्तार किया गया। पुलिस के अनुसार यह पूरा धंधा ऑनलाइन होता था और उपभोक्ताओं से ३० हजार रुपए से लेकर ५० हजार रुपए तक वसूले जाते थे। ज्ञातव्य है कि इससे पूर्व भी पुलिस कई अभिनेत्रियों के इस प्रकार के रैकेट में शामिल होने का खुलासा कर चुकी है।

Tags:

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download

Latest News

जर्मनी क्रिसमस बाजार घटना: हमलावर के बारे में दी गई थी चेतावनी, कहां हुई चूक? जर्मनी क्रिसमस बाजार घटना: हमलावर के बारे में दी गई थी चेतावनी, कहां हुई चूक?
मैगडेबर्ग/दक्षिण भारत। जर्मन शहर मैगडेबर्ग में क्रिसमस बाजार में हुई घातक घटना के पीछे संदिग्ध, एक सऊदी नागरिक जिसकी पहचान...
आज का भारत एक नए मिजाज के साथ आगे बढ़ रहा है: मोदी
रूस ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद का स्थायी सदस्य बनने के भारत के प्रयास का समर्थन दोहराया
इमरान के समर्थकों पर आई आफत, 9 मई के दंगों के जिम्मेदार 25 लोगों को सुनाई गई सजा
रूस: कज़ान में कई आवासीय इमारतों पर ड्रोन हमला किया गया
कर्नाटक: कंटेनर ट्रक के कार पर पलटने से 6 लोगों की मौत हुई
क्या मुकेश खन्ना और सोनाक्षी सिन्हा के बीच रुकेगी जुबानी जंग?