असम में 100 साल की महिला ने दी कोरोना वायरस को मात
On
असम में 100 साल की महिला ने दी कोरोना वायरस को मात
गुवाहाटी/भाषा। गुवाहाटी में सौ वर्ष की एक महिला ने कोविड-19 को मात दे दी। अधिक आयु की चुनौती बड़ी थी लेकिन चिकित्सकों का कहना है कि महिला ने अपनी सकारात्मकता के बल पर यह जंग जीती।
कोविड-19 की असम की सबसे उम्रदराज मरीज माई हांडिक को बुधवार को गुवाहाटी के महेंद्र मोहन चौधरी अस्पताल से छुट्टी मिल गई। मदर्स ओल्ड एज होम में रहने वाली हांडिक को कोरोना वायरस से संक्रमित होने का पता चलने के बाद दस दिन पहले ही अस्पताल में भर्ती करवाया गया था।अस्पताल से छुट्टी मिलने से पहले उनका इलाज करने वाले चिकित्सकों और नर्सों ने जश्न मनाया जिसमें हांडिक ने कई असमिया गीत गाए। हांडिक ने कहा कि चिकित्सकों और नर्सों ने उनका बहुत खयाल रखा।
उन्होंने स्वास्थ्य मंत्री हिमंत बिस्व सरमा की भी सराहना की। मदर्स ओल्ड एज होम में रहने वाले 12 लोग कोविड-19 से पीड़ित पाए गए थे, जिनमें से पांच को अस्पताल से छुट्टी मिल गई।
Tags:
About The Author
Related Posts
Latest News
रूस ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद का स्थायी सदस्य बनने के भारत के प्रयास का समर्थन दोहराया
21 Dec 2024 17:39:17
बैठक 19 और 20 दिसंबर को मास्को में हुई