जम्मू-कश्मीर: नौगाम में सुरक्षा बलों की कार्रवाई, एक आतंकवादी ढेर
On
जम्मू-कश्मीर: नौगाम में सुरक्षा बलों की कार्रवाई, एक आतंकवादी ढेर
श्रीनगर/दक्षिण भारत। जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों की कार्रवाई के दौरान एक आतंकवादी ढेर हो गया। यह कार्रवाई श्रीनगर के नौगाम इलाके में बुधवार को अंजाम दी गई। यहां सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में आतंकवादी को मार गिराया गया।
इस बारे में जानकारी देते हुए पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि खुफिया सूत्रों से यहां आतंकवादियों के होने की जानकारी मिली थी। इसके बाद सुरक्षा बलों द्वारा मंगलवार देर रात को नौगाम के वागूरा की घेराबंदी कर तलाशी अभियान चलाया गया।अधिकारी के अनुसार, जल्द ही यह अभियान मुठभेड़ में बदल गया। इससे एक आतंकवादी ढेर गया। ये पंक्तियां लिखे जाने तक आतंकवादी और उसके संगठन को लेकर जानकारी हासिल की जा रही थी।
हालांकि सुरक्षा बलों को जो खुफिया रिपोर्ट मिली थी, उसके अनुसार यहां दो आतंकवादी मौजूद थे। ऐसे में दूसरा आतंकवादी कहां है, उसे तलाशने के लिए सुरक्षा बलों के जवानों का अभियान जारी था।
Tags: