महाराष्ट्र, गुजरात ने पेट्रोल-डीजल पर वैट घटाया, अन्य राज्यों पर दबाव
महाराष्ट्र, गुजरात ने पेट्रोल-डीजल पर वैट घटाया, अन्य राज्यों पर दबाव
नई दिल्ली। पेट्रोल-डीजल की ब़ढती कीमतों को लेकर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नीत केंद्र सरकार के कठघरे में आने के बाद गुजरात और महाराष्ट्र ने मंगलवार को इन पर वैट घटाने की घोषणा की। इससे गुजरात में पेट्रोल २.९३ रुपए और डीजल २.७२ रुपए प्रति लीटर तथा महाराष्ट्र में पेट्रोल दो रुपए और डीजल एक रुपए प्रति लीटर सस्ता हो गया है। पेट्रोल-डीजल की लगतार ब़ढती कीमतों को लेकर मीडिया में आई खबरों के बाद केंद्र सरकार इस महीने के आरंभ में इन पर उत्पाद शुल्क दो-दो रुपए प्रति लीटर घटाने पर मजबूर हुई थी। साथ ही पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने राज्यों से वैट कम करने का आग्रह किया था। गुजरात में भाजपा की सरकार है और महाराष्ट्र में वह शिवसेना के साथ गठबंधन में सरकार में है। भाजपा शासित राज्यों द्वारा शुरुआत के बाद अब गैर-भाजपाई राज्यों पर वैट कम करने का दबाव होगा।