जम्मू-कश्मीर: एलओसी के पास आसमान में जलती-बुझती रोशनी वाली चीज से दहशत!
On
एक रक्षा अधिकारी ने यह जानकारी दी
जम्मू/भाषा। जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा के पास शुक्रवार को धरती की सतह के निकट परिक्रमा करने वाला एक उपग्रह देखा गया। एक रक्षा अधिकारी ने यह जानकारी दी।
उन्होंने कहा कि नियंत्रण रेखा (एलओसी) से लगे अग्रिम इलाकों धारगालून, लांजियोट में रहने वाले लोगों ने जलती-बुझती रोशनी वाली एक वस्तु को देखा, जिससे निवासियों में दहशत फैल गई।अधिकारी ने कहा कि यह धरती की सतह के निकट परिक्रमा करने वाला उपग्रह (सेटेलाइट) था।
देश-दुनिया के समाचार FaceBook पर पढ़ने के लिए हमारा पेज Like कीजिए, Telagram चैनल से जुड़िए
Tags: